A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश
कलेक्टर श्री अवी प्रसाद जी ने अधिकारियों को किया निर्देशित
आदिवासीयों के हिस्से का हड़पा जा रहा था मुनाफा

आपको बता दें कि कटनी के बहोरीबंद क्षेत्र से निपनिया वा केवलारी एवं आस, पास के गांव के आदिवासियों द्वारा की गई चार की चिरौंजी उत्पादक की अच्छी कीमत दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री अवी प्रसाद जी के क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान सूखा राम पुरा कुडाई नौगवां कैना बसुधा ग्रामों में बहुतायत मात्रा में होने पर चार की चिरौंजी संग्रह करने के लिए सहकारी समिति गठित करने और चार तोड़ने के लिए प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने की दिशा में परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया ताकी जनजाति समाज को उनके उत्पादक का बाजिब मेहनताना मिल सके, कुछ समय पहले तक दलाल व्यापारी और बिचौलिये आदिवासी के हिस्से का हड़पा जा रहा मुनाफा अब सीधे ग्रामीण आदिवासीयों को मिल रहा।
कटनी से सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट