A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर
दस किलो अवैध चरस के साथ दो नेपाली महिलाएं गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर प्राची सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के थाना ढेबरूवा पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में नेपाल सीमा के निकट संयुक्त चेकिंग के दौरान नेपाल से आ रही दो महिलाओं की स्थिति संदिग्ध देख उनकी तलाशी ली गई। उनके पास से 9 किलो 700 ग्राम चरस बरामद हुआ।
अभियुक्तों से पूछताछ के बाद उनके विरुद्ध थाना ढेबरुआ पर एनडीपीएस एक्ट का वाद पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही करके न्यायालय भेज दिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम कुमारी बुढ़ा पत्नी सेतबहादुर बुढ़ा,निवासी ग्राम थवाड़ वार्डनं. 9, जिला रोल्पा (नेपाल) तथा राजकुमार पूनमगर पत्नी सेरबहादुर पुनमगर निवासी ग्राम उवा, जिला कपिलवस्तु (नेपाल) बताया है।