
*पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, मां और दो मासूम बच्चों समेत तीन की हुई मौत, चार गंभीर घायल, भीषण हादसे से दो हिस्सों में बंटी कार,*
*हरिहर पुर पेट्रोल पंप के पास स्टेयरिंग बहकने से बेकाबू हुई आल्टो कार मां और उसकी एक बेटी ने वहीं, जबकि दूसरी ने तोड़ा दम!*
*टड़ियावां/हरदोई..* स्टेयरिंग के अचानक बहक जाने से बेकाबू हुई आल्टो कार पेड़ से टकरा कर दो टुकड़ों में बंट गई, टड़ियावां थाने के हरिहरपुर पेट्रोल पंप के पास हुए इस दर्दनाक हादसे में मां और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई। इसके साथ ही चार लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस सारे मामले की जांच कर रही हैं
बताया गया है कि बुधवार को टड़ियावां थाने के तौकलपुर निवासी 46 वर्षीय यासीन अली पुत्र आशिक अली अपने रिश्तेदार उसी थाने के जयराज पुर निवासी 35 वर्षीय टूनी पुत्र नादिर अली, टूनी की 30 वर्षीय पत्नी रोज़ी और उसकी बेटियों 7 वर्षीय अलीना, 5 वर्षीय सेलिना, 3 वर्षीय हिना और 2 वर्षीय गुलनाज़ के साथ अपनी आल्टो कार नंबर यूपी-32/एएक्स/3432 से जा रहा था।
उसी बीच रास्ते में हरिहरपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही कार का स्टेयरिंग बहक गया और कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर दो टुकड़ों में बंट गई। इस हादसे में रोज़ी और उसकी सबसे छोटी बेटी गुलनाज़ की वहीं पर मौत हो गई। जबकि बड़ी बेटी अलीना ने मेडिकल कालेज पहुंचते ही दम तोड़ दिया।
हादसे का पता होते ही एसएचओ अशोक कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ज़ख्मी हुए यासीन अली, टूनी, सेलिना व हिना को मेडिकल कालेज पहुंचवाया। हादसे की जांच की जा रही है।
*कार काट कर निकाले गए शव..*
टड़ियावां। हरिहरपुर पेट्रोल पंप के पास हुए हादसे का शिकार हुए लोग उसमें बुरी तरह से फंस गए। घायल लोगों को तो किसी तरह निकाल लिया गया, लेकिन उसमें फंसे हुए शवों को निकालने के लिए कार को काटना पड़ा।
*पलक झपकते हुए हादसे ने छीन ली सारी खुशियां..*
टड़ियावां। जैसा कि बताया गया है कि यासीन और टूनी आपस में रिश्तेदार हैं। दोनों खुशी-खुशी किसी शादी समारोह में शामिल हो कर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में पलक झपकते हुए हादसे ने सारी की सारी खुशियां छीन कर मौत का मातम बरपा कर दिया।