
चित्रकूट 11 मार्च 2024
आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी ने आज जिलाधिकारी कार्यालय के विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण किया
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट निरीक्षण के पूर्व पुलिस गार्ड द्वारा आयुक्त चित्रकूट को सलामी दी गई। निरीक्षण में उन्होंने आईजीआरएस/ ईडीएम, न्याय सहायक, समग्र प्राधिकारी भूमि अध्यप्ति, रामबन गमन पथ, भूमि व्यवस्था पटल, आंग्ल अभिलेखापाल, दैवी आपदा, आयुध सहायक, राजस्व अभिलेखागार, सदर मालखाना, स्टोर रूम, जल जीवन मिशन के अंतर्गत चांदी बांगर एवं सिलौटा मुस्तकिल के मॉडल का निरीक्षण किया।
आइजीआरएस में उन्होंने रजिस्टर का अवलोकन किया एवं निर्देशित किया कि फीडबैक लेकर रजिस्टर भी अपडेट करें उन्होंने जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द से कहा कि जिन लेखपालों द्वारा गलत रिपोर्ट लगाई जाती है संबंधित लेखपाल पर कार्यवाही करें।
जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि हर गुरुवार को संतुष्टि समाधान के रूप में मनाया जाता है। आयुक्त ने कहा कि किसान दुर्घटना के पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाए।
तत्पश्चात उन्होंने न्याय सहायक पटल का भी अवलोकन किया एवं अलमारी को खुलवाकर फाइलों का रखरखाव देखा एवं कहा पत्रावलियां अपडेट है तथा रखरखाव भी सही हैं तत्पश्चात उन्होंने भूमि व्यवस्था पटल का भी निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारी से उन्होंने पूछा कि
क्या-क्या विभाग देखते हैं आयुक्त ने डीएलआरसी को निर्देशित किया की पुरानी लम्बित जो पत्रावलियां है उसमें निर्णय लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई करें। उन्होंने कृषक दुर्घटना के बारे में जानकारी लिए एवं कहां की अगर शासन से धनराशि नहीं आयी है तो शासन से मांग कर भुगतान करें, उन्होंने कहा कि लाभार्थी को तत्काल सहायता दिया जाए बिलंब न करें।
तत्पश्चात उन्होंने दैवी आपदा पटल का भी निरीक्षण किया उन्होंने फसल नुकसान की स्थिति के बारे में जानकारी लिए एवं निर्देशित किया कि इसमें शासन की मंशा के अनुरूप त्वरित निस्तारण कराए। तत्पश्चात उन्होंने सदर मालखाना पटल का निरीक्षण किया उन्होंने नजिर कलेक्ट्रेट को निर्देशित किया कि जो सामग्री उपयोग में नहीं है उसे नीलाम कराएं ।
उन्होंने स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया एवं सदर नजिर को निर्देशित किया कि जो अभिलेख रखे हैं उसकी एक लिस्ट बनाकर चस्पा करे और निर्देशित किए जो अधिकारी अभिलेख ले जाएं वह 7 दिन के अंदर जमा करें ।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे वंदिता श्रीवास्तव, अपर उप जिला अधिकारी मोहम्मद जसीम अहमद, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद, अपर उप जिलाधिकारी सतीश चंद्र, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।