A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

चिकासी 24/15,24/17 में खनन माफिया बेतवा नदी को कर रहे हैं छलनी,नदी की जलधारा में छेड़छाड़ कर बनाये अवैध पु

चिकासी 24/15,24/17 में खनन माफिया बेतवा नदी को कर रहे हैं छलनी,नदी की जलधारा में छेड़छाड़ कर बनाये अवैध पु

 

 

हमीरपुर: जनपद में हो रहे अवैध खनन के पीछे खनन अधिकारी की साठगांठ के चलते बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन पर जिला प्रशासन अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। जिससे बेखौफ होकर खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। और लगातार बेतवा नदी में अवैध पुल निर्माण करके जलधारा में खनन किया जा रहा हैं और एनआर ट्रक ओवर लोड निकालकर सरकार को भारी राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। यह पूरा खेल चिकासी खण्ड संख्या 24/17,24/15 में प्रशासन को ठेंगा दिखाकर लाल सोना निकालकर मालामाल हो रहे हैं। इस खेल में खनन माफिया पूरी तरीके से हावी है और प्रतिबंधित हेवी पोकलैंड मशीनों से खनन माफिया एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए बेतवा नदी का सीना चीरकर दिन रात खनन करते नजर आ रहे हैं।

एक तरफ भाजपा सरकार अवैध खनन माफियाओं पर बुलडोजर चलाने की बात करती है वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार में ही सरकार के भारी राजस्व की चोरी करते हुए चिकासी खण्ड संख्या 24/17 में दिन रात अवैध खनन कर एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट के नियमों को ताक पर रखकर खनन माफिया बराबर खनन कर रहे हैं इसके बावजूद जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही। जिससे मौरंग माफियाओ को न तो कार्रवाई का डर है और न ही नियम कानून की परवाह है। जबकि जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही की बात तो की जाती लेकिन कार्यवाही नहीं की जाती। और जब कार्यवाही की जाती है तो सिर्फ ओपचारिकताएं पूरी की जाती है, कार्यवाही नहीं। जिससे प्रशासन और खनन विभाग की चुप्पी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!