मिशन शक्ति के अन्तर्गत “पुलिस की पाठशाला” कार्यक्रम का किया गया आयोजन
नव युवकों, महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला सुरक्षा व मिशन शक्ति के संबंध में दी गयी जानकारी

सिद्धार्थनगर. जनपदीय एण्टी रोमियो स्क्वाड पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद के स्कूल-कॉलेज व भीड़-भाड़ आदि स्थानों पर नव युवकों, महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला सुरक्षा व मिशन शक्ति के संबंध में जानकारी दी गई तथा मनचलों एवं शोहदों पर कार्यवाही हेतु चेकिंग की गयी। थानाध्यक्ष महिला थाना/शक्ति मोबाइल/प्रभारी एण्टी रोमियो स्कवाड महिला उ0 नि0 शाइस्ता द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत थाना सिद्धार्थनगर में धौरीकुइया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस संगोष्ठी व एण्टी रोमियो चेकिंग कार्यवाही थाना क्षेत्र भावानीगंज में कस्बा भावानीगंज, भड़रिया बाजार, बयारा, बढ़नी चाफा, श्रीराम इन्टर कॉलेज भावानीगंज में “पुलिस की पाठशाला” कार्यशाला का आयोजन किया गया और स्कूल-कॉलेज/कोचिंग सेन्टर के पास तथा थानाक्षेत्र के आस-पास के मुख्य सड़को, चौराहों, रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की गयी। एण्टी रोमियों टीम में महिला उ0 नि0 शाइस्ता थानाध्यक्ष महिला थाना/प्रभारी एण्टी रोमियो, आरक्षी राकेश कुमार यादव एण्टी रोमियो, महिला आरक्षी मधु भारती एण्टी रोमियो, महिला आरक्षी नेहा सिंह, महिला आरक्षी दिव्या सिंह थाना भावानीगंज रही।