
पत्रकारिता के पुरोधा को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुॅंचे कईं राजनेता एवं कलम के सिपाही*-राजकुमार अश
जौनपुर।शाहगंज, पत्रकारिता जगत के पुरोधा माने जाने वाले रविशंकर वर्मा की श्रद्धांजलि सभा में राजनीति क्षेत्र के कई दिग्गज राजनेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। जौनपुर के बसपा के सांसद श्याम सिंह यादव ने रविशंकर वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के पश्चात् शोक संतप्त परिवार से मिलें। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि उनको हर संभव सरकारी सहायता मुहैया कराई जाएगी। अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि रविशंकर वर्मा सही मायने में कलम के सिपाही थे जिनकी लेखनी जब चलती थी तो बड़े से बडा़ आदमी भी सोचने के लिए मजबूर हो जाता था।
ब्लाक प्रमुख विजय सिंह विद्यार्थी ने परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए रविशंकर वर्मा के परिवार को हर संभव आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता जगत में सच का स्थान खाली हो गया है जिसको भरना असंभव है। मेरा रविशंकर वर्मा से दिली लगाव था। वह हमेशा सच के साथ खड़े रहने वाले व्यक्ति थे सच ही उनका आदर्श था। ईश्वर उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें।
आपको बताते चले कि रविशंकर वर्मा पिछले कुछ महीनों से कैंसर जैसी घातक बिमारी से पीड़ित थे, वो अपने पीछे पत्नी सहित एक पुत्र एवं दो पुत्रियों को छोड़ कर गये हैं।