
*वन्दे भारत न्यूज संवाददाता मोहित सिंह*
उत्तराखंड: हरिद्वार आने वाले लोकसभा चुनाव में युवा मतदाताओं को मताधिकार के लिए जागरूक करने और वोट देने के लिए प्रेरित करने हेतु आज sveep (systematic voter’s education and electoral participation) के अंतर्गत 2 क्रिकेट मैच (20-20 overs) का आयोजन किया गया। मैच जिला खेल कार्यालय,हरिद्वार के तत्वावधान में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में रोशनाबाद क्रिकेट ग्राउंड में युवा मतदाता खिलाड़ियों की हरिद्वार और ज्वालापुर टीमों के मध्य खेला गया। रोचक मैच की समाप्ति पर खिलाड़ियों और अन्य सभी को मतदान में सम्मिलित होने और मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। रुड़की में भी सोनाली पार्क में रॉयल क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर भी मतदाताओं के मध्य क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। इस मैच के बाद भी युवाओं से मताधिकार के प्रति जागरूक होने और लोकसभा चुनाव में उत्साहपूर्वक भाग लेने की शपथ दिलाई गई। दोनों मैचों के समापन पर प्रतिभागियों को पुरस्कार और टी शर्ट भी खेल विभाग की तरफ से प्रदान किए गए
।