A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेबिहारबेगुसराय

उर्वरक नगर मैंदान की दयनीय स्थिति।

जिला क्रिकेट संघ के आश्वासन के 3 वर्षों बाद भी मैंदान के रखरखाव में लापरवाही।

उर्वरक नगर बरौनी के मैंदान की हालत दयनीय स्थिति में है।हिन्दुस्तान उर्वरक व रसायन लिमिटेड, बरौनी के इस मैंदान में पिछले कुछ समय से जिला क्रिकेट संघ के संघ के द्वारा समय -समय पर जिला क्रिकेट लीग का आयोजन होता रहा है।2020-21 सत्र में बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बिहार सीनियर टीम के गठन के लिए बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में अंतर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया था जिसके फाइनल में तत्कालीन सचिव व पूर्व सचिव भी उपस्थित हुए थे।बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के बेहतर मार्गदर्शन में स्थानीय गुरू क्रिकेट अकादमी के कोच व खिलाड़यों का टूर्नामेंट के सफल आयोजन में सराहनीय सहयोग रहा था।टूर्नामेंट के दौरान जिला क्रिकेट संघ की ओर से अकादमी के खिलाड़यों को आश्वासन दिया गया था कि अकादमी में बेहतर सुविधा प्रदान किया जाएगा और अकादमी के विकास में संघ की तरफ से हर संभव मदद दी जाएगी।साथ ही पिच व मैंदान का बेहतर रखरखाव भी किया जाएगा। टूर्नामेंट हुए तीन वर्षों से अधिक हो गए लेकिन संघ की तरफ से मैंदान का कोई रखरखाव नहीं किया गया है। स्थानीय खिलाड़ियों के कहना है कि जब कोई आयोजन होता है उस समय तक जिला क्रिकेट संघ के द्वारा खिलाड़यों को बहुत महत्व दिया जाता है ताकि मैंदान व पिच का बेहतर रखरखाव हो सके। लेकिन जैसे ही टूर्नामेंट का आयोजन खत्म होता है उसके बाद से जिला क्रिकेट संघ के अधिकारियों का रवैया खिलाड़ियों के प्रति  उदासीन हो जाता है।जिससे स्थानीय बेहद खिलाड़ी नाखुश हैं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!