
पाली के रेलवे स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप बनाने के लिए पुनर्विकास किया जाएगा। इस पर 261 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने राजस्थान से जुड़ी 136 रेलवे से जुड़े विभिन्न परियोजनाओं व कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। पाली लोकसभा से जुड़े 456.10 करोड़ के 8 कार्यों की आधारशिला रखने के साथ विकास कार्यों को आमजन को समर्पित किया। पीएम ने आरओबी संख्या 75 रानी-खिमेल सेक्शन, 53 सोजत रोड व 74 रानी-जवाली सेक्शन का लोकार्पण भी वर्चुअल माध्यम से किया। पाली के साथ ही अमृत भारत स्टेशन योजना में सोमेसर, जवाई बांध व रानी स्टेशन भी शामिल है।समारोह में वर्चुअल माध्यम से केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश में हो रहे रेल विकास के बारे में बताया। सांसद पीपी चौधरी ने बताया कि पाली में स्टेशन का रूप बदलने के बाद यहां रेलगाडि़यों का आवागमन भी बढ़ेगा। राज्य सभा सांसद मदन राठौड़, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख ने भी विचार व्यक्त किए। समारोह में अतिथियों ने वर्ष 2047 में विकसित भारत की विकसित रेल विषय पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।समारोह में इन्होंने की शिरकत
समारोह में संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, डीआईजी ओमप्रकाश, जिला कलक्टर एलएन मंत्री, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, पाली प्रधान मोहनी देवी पटेल, ज़िला महामंत्री सुनील भंडारी, पूर्व नगर परिषद सभापति महेन्द्र बोहरा, पार्षद मूलसिंह भाटी, राजस्थान हैण्ड प्रोसेसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष विनय बम्ब, भंवर चौधरी, सोहन गौतम, नरपत दवे, गजेंद्र सिंह, मुकेश नाहर, पार्षद अशोक शर्मा, भंवरलाल, सुरेश गोस्वामी, रामकिशोर साबू, राजेन्द्र सुराणा, दिनेश पंवार, विकास बुबकिया, संत सुरजनदास आदि मौजूद रहे।
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()