सन्त श्री रविदास जयंती पर वृद्ध बेटी सम्मान एवं नशा मुक्ति संगोष्ठी संपन्न

सन्त श्री रविदास जयंती पर वृद्ध बेटी सम्मान एवं नशा मुक्ति संगोष्ठी संपन्न
संतो के चित्र नही ,चरित्र को अपनाये- मुकेश बसेड़िया
गाडरवारा । नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने सामाजिक समरसता के तहत प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम कामती मुर्गीढाना मे सन्त श्री रविदास जयंती पर विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया
जिसमे सर्व प्रथम सन्त श्री रविदास जी का पूजन एवं आरती उपरांत कन्या पूजन कर बेटियो एवं बच्चो को वस्त्र, पठन लेखन,श्रृंगार सामग्री,टॉफी आदि का वितरण किया एवं बेटियों के पैरों में पदत्राण चप्पलें पहनाकर उनका सम्मान कर आशीर्वाद लिया। इसके अलावा उन्होंने वहां
उपस्थित वृद्धजनो को कंबल प्रदान कर सम्मानित किया एवं
गांव की पांच बेटियों को शिक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर तथा युवाओं को ग्राम में उत्कृष्ट कार्य करने पर मेडल पहनाकर पुरुस्कृत भी किया। इस अवसर पर मुकेश बसेड़िया ने संत श्री रविदास जी के चरित्र व उपदेशो का वर्णन कर नशामुक्ति, शिक्षा के महत्व पर कहा कि संत श्री रविदास जी का संपूर्ण जीवन समाज के कल्याण और ईश्वर की भक्ति के लिए समर्पित रहा। समरसता का संदेश देने वाले उनके ओजस्वी विचार चिरकाल तक समाज को एक नई दिशा देंगे तथा । उपरोक्त आयोजन मे समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र शर्मा , पर्यावरण विद कपिल शुक्ला, लक्ष्मीप्रसाद मेहर ,बसन्त यादव ,ग्राम सचिब रमाकान्त राय की गरिमामयी उपस्थिति रही । कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने संत रविदास के चरित्रों व शिक्षा का वर्णन किया । उल्लेखनीय है कि
जयंती समारोह में ग्रामीणों को नशामुक्ति, शिक्षा व सामाजिक समरसता के तीन संकल्प लेने का आहवान किया। कार्यक्रम में
धर्मेंद्र शर्मा ने सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई । पर्यावरण संरक्षक कपिल शुक्ला ने पौधो के रोपण व उनकी संरक्षण का संकल्प दिलाया। विदित हो कि श्री बसेडिया विगत 10 वर्षों से विभिन्न ग्रामो में सामाजिक समरसता , सदभाव , एकता के लिए संत श्री रविदास जी की जयंती का आयोजन करते है।
आयोजन मे बड़ी संख्या में कामती ,मुर्गीढाना के साथ आसपास के ग्रामो के वरिष्ठजनो की तथा मातृ शक्ति गरिमामयी उपस्थिति रही।