बसंत पंचमी पर्व सम्पन्न

विद्यापति चेतना समिति, इंदौर के सदस्यों द्वारा 14 वें वर्ष भी सरस्वती पूजा महोत्सव “बसंत पंचमी” पर्व को बहुत धुमधाम से मनाया, पुजा सवेरे 8 बजे प्रारंभ हो 12 बजे तक चली, तत्पश्चात दोपहर में छोटे छोटे बच्चों का चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया विभिन्न विषयों पर अपनी प्रतिभा को पेपर पर रंग बिरंगी तरह से उकेरा गया। सांयकाल में मां सरस्वती की आरती पश्चात भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदौर नगर निगम सभापति माननीय मुन्ना लाल यादव की उपस्थिति में मां सरस्वती संग विभिन्न धार्मिक भजनों की प्रस्तुति कलाकार द्वारा संचालित की गई। तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम द्वितीय तृतीय को शील्ड एवं बाकी सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिए गये। दो दिन तक प्रसादी स्वरूप नुक्ती का वितरण लगातार किया गया। पुजा में हर्षोल्लास सदस्यों संग स्थानीय लोगों की उपस्थिति ऐतिहासिक यादगार पल की तरह देखते ही बन रही थी।
दूसरे दिन 15 फरवरी को मां सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन शिप्रा नदी में सभी धर्मप्रेमी द्वारा एकत्रित हो कर पूजा सम्पन्न की गई