A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशजालौन
ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन – जालौन के थाना आटा व थाना चुरखी के बार्डर पर हुआ हादसा।
थाना आटा और थाना चुरखी बार्डर पर पलती पिकअप।

ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन –
थाना चुर्खी, थाना आटा के बार्डर पर एक पिकअप के पलट जाने की सूचना पर तत्काल थाना चुर्खी एवं थाना आटा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर पिकअप में सवार घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है । मौके पर यातायात एवं शान्ति/ कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है प्रकरण में क्षेत्राधिकारी कालपी की बाईट ।