A2Z सभी खबर सभी जिले की

श्री आई माताजी का 611 वा अवतरण दिवस सिर्वी समाज द्वारा धूमधाम से मनाया

 

रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

मनावर। जिला धार।। सिर्वी समाज की आराध्य देवी, माँ श्री आई माता जी के 611वें अवतरण दिवस भादवी बीज महोत्सव धूमधाम हर्षोल्लाह के साथ यहां मनावर नगर, सिंघाना, बोरुद, झोपड़ी, दसवीं, जाजमखेड़ी, कुराडाखाल, अन्य सिर्वी बाहुल्य गांव में सिर्वी समाज द्वारा आईं माताजी के भक्तों द्वारा प्रातःकाल से ही अखंड ज्योत एवं श्री आई माता जी के दर्शन पूजन करने श्री आई माता मंदिर पहुंचे।

अखंड ज्योत एवं गादी पाठ सुसज्जित रथ पर विराजित कर नगर विशाल शोभायात्रा नगर में निकली शोभा यात्रा का जगह-जगह समाज जनों ने स्वागत कर पूजा अर्चना की सुख समृद्धि की मनोकामना की। विशाल शोभायात्रा में ढोल बाजे डीजे पर युवा महिलाए पारंपरिक ढोल पर नृत्य करते हुए विशेष ड्रेस कोड में मंगल गीत गाते साथ चल रहे थे।

इस पावन अवसर पर शाम को मुख्य महाआरती के भामाशाह सूरज ओंकार सिंदडा ने की। विभिन्न प्रकार की बोलियां ध्वज चढ़ाना, महाआरती, श्री माता जी के चवर धोना, घंटी घड़ियाल, शंख बजाना, घोड़े पर ध्वज निशान लेकर विभिन्न अन्य बोली लगाकर समाज बंधुओ ने धर्म लाभ लिया।



श्रीआई माता जी के इस अवतरण दिवस के अवसर पर सिर्वी समाज द्वारा समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओ, प्रतिभाओं एवं समाज सेवकों का सम्मान किया गया। स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। आई माता जी को को छप्पन भोग महा प्रसाद का भोग लगाया गया। 24 घंटे का अखंड दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में माताजी की गादी( वस्त्र) एवं भोजन महाप्रसाद के भामाशाह सिर्वी समाज के वरिष्ठ नैनाजी सिद्डा, गोमाजी सिंदडा, हीरालाल सिंदडा, स्वर्गीय मोती पटेल, स्वर्गीय रामाजी सिंदडा परिवार सिघाना द्वारा एवं भोजन महाप्रसाद का लाभार्थी रहे।

इस कार्यक्रम आयोजन को सफल बनाने में समाज के वरिष्ठ भगवान बरफा, समाज अध्यक्ष कमल बरफा, पूनम चंद जमादारी, मोदी कोटवाल, पूनम चंद्र जमादारी, प्रदेश संगठन सचिव अशोक राठौर, जिला सचिव संदीप सेप्टा, रमेश भायल, गौरव मुकाती, गोपाल बरफा‌, मोहन बरफा (मुनिमजी), मोहन सिदडा (शिक्षक.)आदि समाज बंधुओ का सराहनीय सहयोग रहा।

उक्त जानकारी अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के जिला मीडिया प्रभारी विजय राठौर, तहसील मीडिया प्रभारी सोहन काग जाजमखेड़ी ने दी।

Back to top button
error: Content is protected !!