A2Z सभी खबर सभी जिले की

गैगस्टर एक़्ट के तहत जेएस एम कम्पनी के 3 डारैक़्टर गिरफ्तार

अलीगढ़ :न्यूज़

टप्पल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, किसानों व निवेशकों से फ्रॉड करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, ₹60 करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क
अलीगढ़। टप्पल पुलिस ने सोमवार को अवैध प्लॉटिंग और धोखाधड़ी में संलिप्त तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे और किसानों व निवेशकों को सस्ते प्लॉट दिखाकर ठगते थे। इतना ही नहीं, आरोपियों ने यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण समेत कई किसानों और निवेशकों से करोड़ों रुपये हड़पे थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अजीत कुमार रमन, प्रवीन कुमार और श्रवण कुमार के रूप में हुई है। ये सभी प्रतापगढ़ जिले के कुंडा कस्बे के रहने वाले हैं। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर तीनों को पकड़ा। इनके खिलाफ पहले से ही 25 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Related Articles

जांच में सामने आया कि आरोपियों ने फर्जीवाड़े के जरिए लगभग ₹60 करोड़ 89 लाख 49 हजार 195 की अवैध संपत्ति अर्जित की थी। पुलिस ने इस पूरी संपत्ति को कुर्क कर लिया है। यह संपत्ति अवैध प्लॉटिंग, जमीनों पर कब्जा और निवेशकों को झांसा देकर अर्जित की गई थी।

एसएसपी अलीगढ़ के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों ने कई परिवारों को आर्थिक रूप से बर्बाद कर दिया था। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!