A2Z सभी खबर सभी जिले की

दरोगा पर युवक ने झोका फायर

पिसावा

गांव जलोखरी में रविवार रात हुई घटना पुलिस ने गांव में दी दबिश

क्षेत्र के गांव चलो फ्री में रविवार की रात कष्ट करने पहुंचे दरोगा पर एक युवक ने फायर झोक दिया गोली उनकी बाइक में लगी और वह बच गई घटना के बाद थाने से पुलिस बल गांव में पहुंचा और आरोपी की तलाश में लेकिन वह भाग गया क्षेत्राधिकार हिंगलाज महेश कुमार ने बताया कि पिसावा कोतवाली के उप निरीक्षक गौरव कुमार बाइक से रात्रि 9:00 बजे अपने क्षेत्र के गांव से नौकरी में अगस्त करने गए थे इस दौरान गांव के बीच संवाद विकास ने उसकी वाइफ को रोक लिया और उन पर घायल कर दिया इस प्रकरण में आरोपी के परिजनों से पूछताछ की जा रही है इंटेलिजेंस बैंक और स्थानीय पुलिस ने संभावित स्थानों पर डॉबीज दी जा रही है सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ थाने पर एक मुकदमा दर्ज था इसमें आरोपी नाम निकालने के लिए दरोगा पर दबाव बना रहा था दरोगा ने उसे मामले में चार सीट लगा दी इसी रन जिसमे दरोगा पर फायर किए जाने की बात सामने आ रही है

Related Articles

दूसरी और घटना के संबंध में गांव के लोगों का कहना है की घटना के बाद थाना पुलिस ने आरोपी के घर पर डेविड दी लेकिन वह मौके पर नहीं मिला आप है कि पुलिस ने परिजनों के साथ मारपीट की और घर में तोड़फोड़ की ग्रामीणों ने बताया कि आरोपियों की मां पूर्व में प्रधान भी रही है एसपी देहात अमृतसर ने बताया कि जिस युवक ने फायर किया है उसके खिलाफ कहानी पर एक मुकदमा दर्ज है और पुलिस ने उसमें चार सीट लगा दी है फर्ज अनोखा कहना है कि उनके आरोपों से कोई संबंध नहीं है वह उनसे अलग रहता है आरोपी की तलाश में दबिश जारी है

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!