
रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। जिला धार।। 14 अगस्त 1947 को ही भारत का विभाजन हुआ था और देश को दो भागो मे बाट दिया गया और इस विभाजन कि किमत लाखो भारतियो के बलिदान के रुप मे चुकानी पड़ी। इन्ही बलिदानियो कि याद मे विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन 14 अगस्त 2025 वार गुरुवार को मैला मैदान, विक्रम मांगलिक भवन मनावर में दोपहर 04 बजे आयोजित किया गया है। जिसमे आप सभी महानुभावो कि उपस्थिती सादर प्रार्थनीय है। सभी मण्डल अध्यक्ष गण, जिला पदाधिकारी गण, समस्त जनप्रतिनिधि गण एवं समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थिती सादर आमंत्रित हैं।