A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशछत्तीसगढ़देशमध्यप्रदेश

तबेले में घुस गया खूंखार तेंदुआ, फिर गाय ने जो किया देख दंग रह गई जनता, वीडियो वायरल

तबेले में घुस गया खूंखार तेंदुआ, फिर गाय ने जो किया देख दंग रह गई जनता, वीडियो वायरल

Leopard Cow Viral Video: यह घटना बेहद दुर्लभ और हैरतअंगेज दृश्य को दिखाती है. इसमें आप देखेंगे कि एक जख्मी तेंदुआ तबेले में खूंटे से बंधी एक गाय के पास आकर बैठ जाता है. चौंकाने वाली बात यह है कि गाय बिना डरे खूंखार जानवर पर अपना प्यार लुटाना शुरू कर देती है.

तबेले में घुस गया खूंखार तेंदुआ, फिर गाय ने जो किया देख दंग रह गई जनता, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर गाय और तेंदुए का एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है. इसमें तेंदुआ खूंटे से बंधी गाय के बिल्कुल बगल में बैठा हुआ नजर आता है, लेकिन वह बिल्कुल भी हमला नहीं करता. खूंखार तेंदुए का यह बर्ताव देखकर इंटरनेट की पब्लिक शॉक्ड है. वायरल हो रहा यह वीडियो इंसानों और जानवरों के बीच अद्भुत संबंध की कहानी को बयान करता है.

यह घटना बेहद दुर्लभ और हैरतअंगेज नजारे को दिखाती है. इसमें आप देखेंगे कि एक घायल तेंदुआ तबेले में खूंटे से बंधी एक गाय के पास जाकर बैठ जाता है. चौंकाने वाली बात ये है कि गाय बिना डरे उसे बड़े प्यार से चाटना शुरू कर देती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ गाय या उसके बछड़ों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता, बल्कि शांत होकर वहीं पर लेटा रहता है.

@abhimahale9 इंस्टाग्राम हैंडल से 13 अक्टूबर को शेयर हुआ यह वीडियो एक रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान फिल्माया गया था. यूजर के कैप्शन के मुताबिक, तेंदुए को @resq_ecoecho और @resqct की टीमों द्वारा रेस्क्यू किया गया था. इसके बाद उसका इलाज कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया. कुछ ही सेकंड के इस वीडियो को देखकर यूजर्स प्रकृति के असामान्य और अनोखे पहलुओं पर खूब आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं. ये भी देखें: रील या शूटिंग? पल्लू में आग, दौड़ती हुई महिला का वीडियो वायरल

गाय के तबेले में घुस गया तेंदुआ, देखिए फिर क्या हुआ

एक यूजर ने बताया कि ये रेस्क्यू ऑपरेशन महाराष्ट्र के नासिक जिले के सिन्नर तालुके के डोडी नाम के एक गांव में हुआ था. दूसरे यूजर का कहना है, यह तेंदुए का अविश्वसनीय व्यवहार है. वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, प्रकृति फिक्शन से भी अधिक विचित्र है. एक और यूजर ने लिखा, गाय ने जख्मी तेंदुए पर लुटाया प्यार. ये भी देखें: बेटी की खूबसूरती ने जिंदगी में ला दिया तूफान, सच जान हिल गए मां-बाप

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!