A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशप्रताप गढ़

डाक विभाग के इण्डिया पोस्ट पेमेंटस बैंक में दस लाख से पन्द्रह लाख रूपये का होगा दुर्घटना बीमा- पोस्टमास्टर जनरल

डाक विभाग के इण्डिया पोस्ट पेमेंटस बैंक में दस लाख से पन्द्रह लाख रूपये का होगा दुर्घटना बीमा- पोस्टमास्टर जनरल

विशेष दुर्घटना बीमा योजना को लेकर विभाग प्रभावी बनाएगा जागरूकता अभियान

प्रतापगढ़। महंगे प्रीमियम पर बीमा करवाने में असमर्थ लोगों के लिए डाक विभाग का इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक विशेष दुर्घटना सुरक्षा बीमा लेकर आया है। इसके तहत वर्ष में महज रूपये पांच सौ बीस और रूपये सात सौ निन्यान्वे रुपए के प्रीमियम के साथ लाभार्थी का क्रमशः दस और पन्द्रह लाख रुपए का दुर्घटना बीमा होगा। इस योजना के तहत एक साल खत्म होने के बाद अगले साल लाभार्थी को यह बीमा नवीनीकृत करवाना होगा। योजना के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में लाभार्थी का खाता होना अनिवार्य है। उक्त जानकारी प्रयागराज क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी है। उन्होने बताया कि डाक विभाग इसके लिए छब्बीस व सत्ताईस जून 2024 को प्रयागराज क्षेत्र में विशेष अभियान चलायेगा। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और विभिन्न बीमा कंपनियों के मध्य हुए एक एग्रीमेंट के तहत अठारह से पैंसठ वर्ष आयु के लोगों को यह निजी दुर्घटना बीमा सुरक्षा मिलेगी । उन्होनें यह भी बताया कि इसके तहत बीमा कवर में दुर्घटना से मृत्यु, स्थाई या आंशिक/पूर्ण अपंगता, अंग विच्छेद या पैरालाइज्ड होने पर क्रमशः दस और पन्द्रह लाख रुपए का कवर मिलेगा। पोस्टमास्टर जनरल के मुताबिक इस बीमा में दुर्घटना होने की स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती, आई.पी.डी खर्च, ओ.पी.डी एवं दैनिक भुगतान की भी सुविधा भी मिलेगी। वहीं उन्होनें बताया कि इस बीमा में डॉक्टर से पोषण संबंधी सलाह एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए परामर्श की भी सुविधा होगी। लाभार्थी को उपरोक्त सभी लाभों के अलावा दो बच्चों की पढ़ाई के लिए रूपया एक लाख तक का खर्च, दस दिन अस्पताल में रोजाना का एक हजार खर्च, किसी अन्य शहर में रह रहे परिवार हेतु ट्रांसपोर्ट का पचीस हजार रूपए तक का खर्च और मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार तक का खर्च मिलेगा। योजना के तहत निदेशक डाक सेवाएँ गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में लाभार्थी का खाता होना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि प्रीमियम खाता मात्र दो सौ रूपये से खोला जा सकता है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ग्राहक का आधार नंबर एवम मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। निदेशक ने यह भी बताया कि ग्राहक का खाता बिना किसी दस्तावेज के केवल बायोमेट्रिक के आधार पर तुरंत खुल जाता है एवं साथ ही साथ दुर्घटना बीमा का भी लाभ बिना किसी दस्तावेज जमा कराए लिया जा सकता है । उन्होनंे बताया कि प्रीमियम खाता में किसी भी प्रकार का डोर स्टेप चार्ज नहीं देना होगा, तथा इसके साथ ही बिजली बिल भुगतान और कैशबैक भी प्राप्त किया जा सकता है । निदेशक के मुताबिक घर बैठे आईपीपीबी एप के माध्यम से सुकन्या, पीपीएफ, आर डी, पीएलआई आदि का ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। प्रीमियम खाता खोलने पर आधार सीडिंग/डीबीटी मैपिंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी जिसके तहत खाता धारक भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं (किसान सम्मान निधि, विधवा पेंशन आदि) में मिलने वाले लाभ का भुगतान सरलता से अपने खाते के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ इसके माध्यम से कोई भी खाता धारक या भारत सरकार के योजनाओं का लाभार्थी घर बैठे दस हजार रूपये तक की धनराशि नगदी के रूप में निकासी कर सकता है। प्रयागराज क्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि इस दुर्घटना बीमा सुविधा में पंजीकरण के लिए लोग अपने इलाक़े के डाकिया या नजदीकी डाकघर में संपर्क कर सकते हैं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!