कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
किसानों से अधिक ब्याज वसूली के विरोध में मंगलवार को जिला सहकारी बैंक कांठ पर भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और किसानों के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। किसान धरन स्थल पर भूख हड़ताल पर भी बैठेंगे।
पिछले दिनों कांठ तहसील में एसडीएम विनय कुमार सिंह की मौजूदगी में बैंक अधिकारियों से वार्ता होने के बाद भी जिला सहकारी बैंक के द्वारा किसानों से तीन के स्थान पर सात प्रतिशत ब्याज देने का दबाव बनाने से किसानों में रोष है। इसके लिए किसानों को कोई भी संतोषजनक जबाव न मिलने पर 25 जून मंगलवार से भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक जिला सहकारी बैंक कांठ पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी।
सोमवार की शाम जानकारी देते हुए भाकियू अराजनीतिक के मंडल महासचिव जितेंद्र विश्नोई जीतू ने बताया कि धरने के पहले दिन पांच किसान भूख हड़ताल पर भी बैठेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी भी दशा में बैंक मैनेंजर और समिति सचिव की तानाशाही को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। धरने की सफलता के लिए सोमवार को भाकियू अरानीतिक के मंडल महासचिव जितेंद्र विश्नोई जीतू और तहसील अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इमरान ने भ्रमण कर किसानों से अधिक से अधिक संख्या में धरना स्थल पर पहुंचने की अपील किसानों से की।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष कुलवीर सिंह, तहसील प्रभारी राजेंद्र सिंह भगत जी, युवा नेता नितिन विश्नोई, संदीप विश्नोई, मीडिया प्रभारी गुड्डू घोसी, ब्रजपाल सिंह, डॉक्टर राजपाल सिंह, धर्मपाल सिंह, संजय विश्नोई, अरविंद राणा, सचिन विश्नोई, जयप्रकाश प्रजापति, शिवकुमार प्रजापति आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।