A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेकृषिटेक्नोलॉजीमनोरंजनलाइफस्टाइलवर्ल्डकप 2023

ब्रेकिंग न्यूज़..प्रेमिका के पिता न प्रेमी के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिक

गढ़वा थाना क्षेत्र के सिदे खुर्द गांव में सबीना बीबी 20 वर्ष पति तस्लीम अंसारी ने अपने

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा  का रिपोर्ट गढ़वा: गढ़वा थाना क्षेत्र के सिदे खुर्द गांव में सबीना बीबी 20 वर्ष पति तस्लीम अंसारी ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।घटना शनिवार की है। इसे लेकर मृतका के पिता सह सिदे खुर्द गांव निवासी हैदर अंसारी ने मृतका के कथित प्रेमी सिदे खुर्द गांव के ही दुर्गा चंद्रवंशी पिता दया राम के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।

इस संबंध में मृतका के पिता ने बताया कि चार वर्ष पूर्व उसने अपनी बेटी की शादी किया था। लेकिन विगत एक वर्ष से उसकी बेटी को गांव के ही दुर्गा चंद्रवंशी ने प्रेमजाल में फंसा लिया था। इसे लेकर कई बार दुर्गा चंद्रवंशी एवं सबीना बीबी को समझाया गया था। उसने बताया कि लोकलाज के कारण इस मामले में वे लोग चुप्पी साधे हुए थे। शुक्रवार की शाम को सबीना बीबी की मां राबिया बीबी ने सबीना को शादीशुदा जीवन बर्बाद हो जाने का हवाला देकर उसे डांट फटकार किया था। बताया गया कि राबिया बीबी शनिवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकान में राशन लेने चली गई थी। जबकि सबीना की भाभी एवं उसके परिवार के लोग घर के बाहर थे। तब ही सबीना ने एक कमरे में किवाड़ बंद कर पंखे के हुक में दुपट्टा को गला में फंदा लगाकर झूल गई। तब तक अंदर आने पर कमरे का किवाड़ बंद पाए जाने पर घर वालों ने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। लोगों ने दीवार तोड़ कर कमरे में प्रवेश किया। तब तक सबीना की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों से मिली सूचना पर गढ़वा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसके शव को अपने कब्जे में लेकर उसे सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!