
आज देशभर में मुस्लिमों का पर्व ईद-उल-अजहा मनाया जा रहा है। दिन निकलते ही लोग नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद पहुंचे
ईद-उल-अजहा के अवसर पर सोमवार को सुबह से ही नमाज अदा करने के लिए पनियरा के जामा मस्जिद में भारी संख्या में लोग जुटे. इस मौके पर जामा मस्जिद में लोग एक-दूसरे को बधाई देते नजर आए. पनियरा नगर पंचायत के जामा मस्जिद में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई है.ईद-उल-अजहा के दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है, इसलिए इस त्यौहार को बकरा ईद या बकरीद भी कहा जाता है।इस पर्व पर ईदगाहों के बाहर मुसलमान भाइयों को मुबारकबाद देने के लिए सभी धर्मो के लोग गंगा जमुनी तहजीब बनाये रखने के लिए खड़े रहते हैं।जो एक तहजीब है जब लोग नमाज अदा कर निकलते हैं तो उनसे गले मिलकर बधाई देते हैं ।