तीन दिन बाद मिला लापता व्यक्ति का शव: बगहा के चिउटाहा में लोगो ने जताया हत्या की साजिश, पुलिस ने 3 लोगो को हिरासत में लिया

मृतक
बगहा पश्चिमी चम्पारण सं.मो.अमशाद खान की रिपोर्ट
बगहा पश्चिमी चम्पारण/ बगहा के चिउटाहा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के शव को बरामद किया गया है। मृत व्यक्ति का शव हसनापुर के समीप गन्ने के खेत में पड़ा हुआ था। व्यक्ति की गला काटकर हत्या की कोशिश जताई जा रही है।
मृतक की पहचान भितहा गांव निवासी ध्रुव साह 50 के रूप में हुई है। दरअसल ध्रुव साह 13 जून से लापता थे। ध्रुव शाह के बेटे साहब गुप्ता ने बताया कि ध्रुव साह 13 जून को मुन्ना उरांव और नारायण उराव के साथ हसनपुर में कुंदन उरांव के घर मजदूरी लेने गए थे, लेकिन घर वापस नहीं लौटे ।
मृतक के परिजनों में मचा कोहराम
उनके साथ गए मुन्ना और नारायण घर लौट आए थे, लेकिन उन्होंने ध्रुव साह के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी, इसे लेकर 14 जून को चिउटाहा थाने में तीन लोगों के खिलाफ मुन्ना ने पिता के अपहरण का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं दिया और कोई कार्रवाई नहीं की थी ।
घटनास्थल पर जुटे लोग
शनिवार की सुबह ध्रुव साह का शव हसनापुर गांव के समीप मिला। चिउटाहा थाना अध्यक्ष उदयभान सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा की जा रही है ।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा।इधर शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है ।