छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्यारोहण दिवस को हिंदू साम्राज्य दिवस के रूप में मनाया
शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्यारोहण दिवस को हिंदू साम्राज्य दिवस के रूप में मनाया
बजरंगबल द्वारा महानगर के आगरा रोड स्थित ड्रीम पार्क में छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्यारोहण दिवस को हिंदू साम्राज्य दिवस के रूप में मनाया गया । उपस्थित बजरंगबल पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने आजीवन शिवाजी राजे के आदर्शों का निपालन करते हुए समाज और संस्कृति हेतु अपना सर्वस्व बलिदान का संकल्प लिया । बजरंगबल संयोजक गौरवशर्मा ने कहा कि शिवाजी का जीवन चरित्र आज भी सभी राष्ट्रवादियों के लिए आज भी प्रेरणाका श्रोत है , हम सबको अपने क्षुद्र जातिगत मतभेद भुलाकर स्वयं को सभी प्रकार के नहीं से दूर रखना होगा तथा योग व्यायाम को अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाना होगा | बजरंगबल के संरक्षक अशोक चौधरी ने कहा कि भारत वर्ष में छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा किए गए संघर्षों के कारण आज से 350 वर्ष पूर्व औरंगजेब के शासन में हिंदुओं का बलात धर्मांतरण रूका , भारत के बड़े भूभाग में मंदिरों का ध्वंस बंद हुआ गौहत्या बंद हुई और हमारी मां बहनें अपमान व अत्याचार से बच सकी । उन्होंने कहा कि अपने जीवन के 35 वर्ष निरंतर छत्रपति शिवाजी महाराज युद्धरत रहे और मराठा साम्राज्य की नींव मजबूत करते रहे । इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ । संचालन बजरंगबल के महानगर महामंत्री मोनू पंडित ने किया । इस दौरान रितेश वर्मा , धन्यजय शर्मा , जतिन कुमार , संदीप कुमार , नीरज पंडित , रमाकांत , हर्ष वर्मा , सुनील कश्यप , सुनील कुमार आदि लोग दर्जनों की संख्या में मौजूद रहे ।