
*जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना*
*समाचार*
*दुर्गापुर, शिवराजपुर की रिक्त भूमि पर सोलर प्लांट की संभावनायें तलाशें*
*नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ने विकास परियोजना एवं कार्यों की समीक्षा की*
सतना 13 जून 2024/प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने नागौद जनपद की दुर्गापुर और शिवराजपुर ग्राम पंचायत में रिक्त शासकीय भू-खंड पर सोलर प्लांट लगाने की संभावनायें तलाशने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। गुरुवार को राज्यमंत्री ने नागौद और सोहावल जनपद के सीईओ, सहायक यंत्रियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर दोनो ब्लॉकों में चल रहे विकास परियोजनाओं एवं शासकीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस मौके पर एसडीएम राहुल सिलाढ़िया, जनपद सीईओ प्रतिपाल बागरी, अशोक मिश्रा, सहायक यंत्री जनपद, एसडीओ जल संसाधन भी उपस्थित थे।
राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नागौद और सोहावल विकासखंड में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ग्राम वन और नगर वन की अवधारणा को भी क्रियान्वित किया जाए। अभियान के दौरान वृहद वृक्षारोपण कार्य के लिए गड्ढों की तैयारी और पौधों की उपलब्धता अभी सुनिश्चित कर लें और बरसात प्रारंभ होते ही वृक्षारोपण कार्य की शुरुआत करें। ग्राम वन और नगर वन के वृक्षारोपण में सुरक्षित फेंसिंग, पत्थर की खखरी और सिंचाई के लिए ड्रिप इरिगेशन को बढ़ावा देवें। नदियों के किनारे पीपल, बरगद, नीम, कहुआ जैसे पौधे लगाए जाएं।
राज्यमंत्री ने कहा कि खैरुआ सरकार धाम आस्था का केंद्र बिंदु है। यहां राजमार्ग से 60 फीट चौड़ी सड़क भी लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत की गई है। खैरुआ सरकार धाम के पीछे के प्राचीन सरोवर का सौंदर्यीकरण कर पार्क का स्वरूप दिया जा सकता है। पार्किंग एवं अन्य जन सुविधा विकसित कर इसे धार्मिक पर्यटन का स्वरूप दिया जाए। राज्यमंत्री ने कहा कि आस्था के केंद्र धार्मिक स्थलों के अपग्रेडेशन का प्लान तैयार करें। उसरार में डेंस फॉरेस्ट्री को बढ़ावा दें।
ग्राम पंचायत में चल रहे कार्यों की समीक्षा में राज्यमंत्री ने कहा कि वाटर हार्वेस्टिंग, हैंडपंपों के रिचार्ज के लिए सोख्ता गड्ढा, सामुदायिक भवन, पार्क, तालाबों के सौंदर्यीकरण, गौशालाओं के संचालन पर विशेष फोकस किया जाए। इसके अलावा गांव की स्वच्छता बनाए रखने, गांवो के कचरे के उचित प्रबंधन की कार्य योजना भी बनाएं। ग्राम पंचायत नोनगरा में आरईएस द्वारा स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। शहर के नजदीक सोहावल ग्राम पंचायत के स्टेडियम को स्पोर्ट कांप्लेक्स के रूप में विकसित करने की कार्य योजना बनाएं। इसी प्रकार राज्यमंत्री ने सोहावल मोड़ पेप्टेक सिटी चौराहे से सोहावल तक सड़क चौड़ीकरण और टारझन गोदाम से इटौरा देवी मंदिर बाईपास तक सड़क निर्माण का प्लान भी तैयार करने के निर्देश दिए।
राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने सेमरवारा में स्टेडियम और नारायणपुर में स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स बनाने का प्रस्ताव भी तैयार करने के निर्देश दिए। राज्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की स्थिति, आपूर्ति, जल जीवन मिशन के कार्यों, ग्रामीण सड़कों, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के कार्यों की समीक्षा भी की। नागौद सीईओ अशोक मिश्रा ने बताया कि जनपद में 29 अमृत सरोवर के कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। वर्षाकाल शुरू होते ही 75 ग्राम पंचायत को 200-200 पौधारोपण का टारगेट दिया गया है। जनपद क्षेत्र में 17 गौशालाएं संचालित की जा रही हैं। जल गंगा संवर्धन अभियान में ग्राम पंचायतों में कुल 669 कार्य चल रहे हैं। राज्यमंत्री ने जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों का पूर्व की स्थिति और वर्तमान की स्थिति के अनुसार डॉक्यूमेंटेशन भी करने का सुझाव दिया।
———-1
*अपर कलेक्टर ने की उचेहरा के भू-अर्जन कार्यों की समीक्षा*
सतना 13 जून 2024/अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने गुरुवार को उचेहरा विकासखंड के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर नर्मदा घाटी विकास की बरगी नहर की शाखा नहरों एवं डिस्ट्रीब्यूटरी के लिये भू-अर्जन कार्य की समीक्षा की। इस मौके पर अपर कलेक्टर ने कहा कि बरगी परियोजना सतना के किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने की महत्वपूर्ण योजना है। कार्यों में गति देकर समय-सीमा में भू-अर्जन के प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होने संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक और पटवारियों से आने वाली समस्याओं की जानकारी लेकर उनका निराकरण किया। इस मौके पर भू-अर्जन अधिकारी और एसडीएम उचेहरा सुधीर कुमार बैक उपस्थित थे।
——–2
*सुरक्षित कल के लिये जरुरी है जल- विधायक मैहर*
*जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मैहर में की गई तालाब की सफाई*
सतना 13 जून 2024/मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशन में जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिये चलाये जा रहे ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ की गतिविधियां सतना और मैहर जिले में जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को नगर पालिका मैहर अंतर्गत वार्ड क्रमांक 24 में प्राचीन गोपाल मंदिर के पास स्थित तालाब की सफाई की गई। सफाई का अभियान मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी के नेतृत्व में संचालित किया गया। तालाब की सफाई उपरांत विधायक श्री चतुर्वेदी ने उपस्थित जनों की अभियान के बारे में बताते हुये कहा कि जल ही जीवन का आधार है। पानी के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। जल के इसी महत्व को देखते हुए भारतीय संस्कृति में जल की पूजा होती आ रही है। आने वाले कल के लिए जल संरक्षण महती आवश्यकता है। उन्होने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान समय की सबसे बड़ी जरूरत है। इस अभियान से जहां एक ओर जल के संरक्षण और संवर्धन में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी और पर्यावरण में भी सुधार होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर शुरू किया गया जल गंगा संवर्धन अभियान पूरे प्रदेश का अभियान है, पूरे समाज का अभियान है। इसमे प्रत्येक नागरिक की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील है कि वे अपने स्तर पर भी जल संचयन के लिए छोटे-छोटे प्रयास कर सकते हैं। तालाब की सफाई के दौरान तालाब के किनारे किए गए अतिक्रमण को स्वयं से हटाए जाने की समझाईस विधायक श्री चतुर्वेदी द्वारा दी गई। मौके पर उपस्थित नागरिकों द्वारा पेयजल संबंधी समस्या भी विधायक मैहर के सामने के रखी गई। जिस पर तालाब के पास लगे हैंडपंप के बोर में मशीन डालने के लिये सीएमओ मैहर को कहा गया। पेयजल की समस्या का तत्काल निराकरण करते हुये नगर पालिका द्वारा मोटर पंप डालने की कार्यवाही की गई।
———3
*कलेक्टर मैहर ने की जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा*
सतना 13 जून 2024/कलेक्टर मैहर रानी बाटड ने गुरुवार को नगर पालिका मैहर के सभागार में जल गंगा संवर्धन अभियान की गतिविधयों एवं कार्यो की समीक्षा की। कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान राज्य शासन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जो 16 जून गंगा दशहरा तक संचालित किया जायेगा। जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान की गतिविधियां जारी है। आगामी दिनों में आयोजित होने वाली गतिविधियों एवं 16 जून गंगा दशहरे के दिन समापन कार्यक्रम पर अभियान को सफल बनाने कार्यक्रम रूपरेखा तय कर लें। कलेक्टर ने कहा कि पौधरोपण करने की जगह निर्धारण कर लें एवं अच्छी नस्ल के पौधे नीम, पीपल, बरगद, कदम, इमली जामुन जैसे पौधों का रोपण किया जाए। साथ ही इस बात का ध्यान रखे की पौधे कम से कम 3 से 4 फिट के होने चाहिए। इसके अलावा ग्राम पंचायत, शासकीय विद्यालय, गौशाला, आंगनवाड़ी केंद्र, स्वास्थ केंद्र, एवं सभी शासकीय भवनों के आस पास पोधा रोपड़ किया जाना चाहिए। बैठक में विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, नगर पालिका अध्यक्ष गीता संतोष सोनी, जनपद अध्यक्ष आकांक्षा लोधी, जिलाध्यक्ष कमलेश सुहाने, सीएमओ मैहर लालजी ताम्रकार, सीएमओ रामनगर सुषमा मिश्रा, सीईओ मैहर प्रतिपाल बागरी उपस्थित रहे।
———4
*जल गंगा संवर्धन अभियान में कूपों को बनाया जा रहा उपयोगी*
सतना 13 जून 2024/जल गंगा संवर्धन अभियान में नदी, तालाब, कुओं, बावड़ी आदि जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार और नवीनीकरण कर उन्हें उपयोगी बनाया जा रहा है। अभियान के तहत गांव में वर्षो से मरम्मत और साफ-सफाई के अभाव के कारण अनुपयोगी हो चुके कूपों का जीर्णोद्धार कर उन्हें पुनः उपयोगी बनाया जा रहा है। सोहावल विकासखंड अंतर्गत ग्राम झाली स्थित कूप को जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से पंचायत के कर्मचारियों, अन्य शासकीय विभाग एवं आमजनों की सहभागिता से आवश्यक निर्माण कार्य कराया गया। कूप की जगत, पट्टी, सीढ़ी की मरम्मत कर मजबूती प्रदान की गई। साथ ही कुयें के अंदर और आसपास की झाड़ियों को हटाकर परिसर को स्वच्छ किया गया। इसी प्रकार ग्राम सभागंज के कूप में जमा गाद को बाहर निकाला गया। साथ ही मरम्मतीकरण के कार्य भी कराये गये।
——–5
*शिक्षक के निधन के बाद बेटी की षिक्षा के लिये साथियों ने जुटाये सवा लाख*
सतना 13 जून 2024/सतना जिले के लगरगवां जन शिक्षा केंद्र संकुल के सभी शिक्षकों ने अपने साथी शिक्षक शिवगोविंद पाण्डेय के असामयिक निधन के पश्चात उनकी कक्षा तीन में पढ़ रही इकलौती बेटी की बेहतर शिक्षा के लिये सवा लाख रुपये की सहयोग राशि जुटाकर अनुकरणीय मिशाल पेश की है।
‘जीना तो है उसी का, औरों के काम आयें’ इस सूक्ति को शिरोधार्य करते हुये इंसानियत की मिशाल पेश की है, लगरगवां के शिक्षक अखिल सिंह परिहार ने। सतना जिले के उचेहरा ब्लाक के लगरगवां जन शिक्षा केंद्र संकुल के शिक्षक शिवगोविन्द पांडेय का लगभग 2 वर्ष से प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित लंबी बीमारी के बाद दुःखद निधन हो गया। स्वर्गीय शिक्षक के साथियों ने अपनी संवेदना, करुणा, पीड़ा, मित्र की रिक्तता को मूर्तमान करते हुये स्वर्गीय शिक्षक साथी की इकलौती बेटी श्रेयशी की अच्छी शिक्षा-दीक्षा और सुखद भविष्य के लिये सवा लाख रुपये की सहयोग राशि जुटाकर एफडी के रुप में सुरक्षित कर दी है। शिक्षक अखिल सिंह ने अपने साथी के छूटने की पीड़ा और संवेदना को प्राचार्य श्रीमती नूपुर अवस्थी और लगभग 50 शिक्षक साथियों से साझा करते हुये मृतक की बेटी के भविष्य को उज्जवल बनाने के संकल्प को व्यक्त किया। एक-दो दिन के भीतर ही स्वर्गीय साथी के परिवार को आर्थिक सहायता के लिये सवा लाख रुपये एकत्र कर एफडी सौंप दी। प्राचार्य नूपुर अवस्थी, शिक्षक अतुल सिंह, निखिल सिंह सहित संकुल के सभी साथी शिक्षकों ने इंसानियत की अनुकरणीय मिशाल पेश की है। जिसमें सभी साथी शिक्षकों को इस संवेदना से अपूर्व श्रद्धा, भाव, विचार, सहृदयता के साथ अपने साथी के छूटने की मार्मिक पीड़ा के बीच सहपथिक होने का कर्तव्य बोध भी मिलेगा।
———6
*जल गंगा संवर्धन अभियानः पोंड़ीकला के स्टॉपडैम का किया जा रहा जीर्णोद्वार*
सतना 13 जून 2024/जिले भर में जल गंगा संवर्धन अभियान 5 जून से 16 जून तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा योजना से तालाब, बावड़ी, स्टाप डैम जैसे जल स्त्रोतों की साफ-सफाई और जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। तालाबों के गहरीकरण और इनकी पाल को मजबूत करने का भी कार्य किया जा रहा है। साथ ही बारिश के मौसम में तेज जल प्रवाह के कारण ध्वस्त हो चुकी संरचनाओं की मरम्मत भी की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को उचेहरा विकासखंड के पोंड़ीकला के स्टॉपडैम की मरम्मत का कार्य जारी है। टूटी-फूटी स्टॉपडैम की बाउंड्री एवं कांक्रीट सतह की मरम्मत की जा रही है। इस कार्य में स्थानीयजनों द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।
——–7
*जल गंगा संवर्धन अभियानः वर्षा जल को संरक्षित करने सज्जनपुर के स्टॉप डैम को किया गया साफ*
सतना 13 जून 2024/जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत वर्षा जल संरक्षित करने के उद्देश्य से गुरुवार को सज्जनपुर के स्टॉप डैम साफ सफाई का अभियान प्रारंभ किया गया। अभियान की गतिविधियों का संचालन एसडीएम रामपुर बघेलान आरएन खरे के नेतृत्व में किया गया। जिसमें स्टॉप डैम में उगी हुई जलकुंभी, जमा गाद और किनारे पर एकत्र मलबे को हटाने का कार्य किया गया। इस मौके एसडीएम श्री खरे ने जल गंगा संवर्धन अभियान की जानकारी देते हुये आमजनों को जल संरक्षण और संवर्धन लिये आवश्यक प्रयास करने को कहा। उन्होने कहा कि जल के संरक्षण के हर संभव प्रयास किए जाएं। अगर आज जल का संरक्षण नहीं किया गया तो आगामी भविष्य में इसके भयंकर दुष्परिणाम होंगे। इसके लिए आज से ही हम जल संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाएं। साथ ही साथ अपने आस-पास पौधरोपण भी करें। अभियान की सफलता के लिये समाज के सभी वर्गों की सहभागिता जरुरी है।
——–8
*‘‘पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा’’ प्रदेश के विकास को नया आयाम देगी – मुख्यमंत्री डॉ. यादव*
*मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल एयरपोर्ट से किया ‘पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा’ संचालन का शुभारंभ*
सतना 13 जून 2024/मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी को समर्पित ‘‘पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा’’ से प्रदेश में पर्यटन के साथ-साथ उद्योग, व्यापार, शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र को भी लाभ होगा। प्रदेश में बढ़ रही एयर कनेक्टिविटी की सौगात सभी सेक्टरों को मिलेगी और प्रदेश के विकास को नये आयाम मिलेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ‘‘पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा’’ संचालन के शुभारंभ अवसर पर भोपाल एयरपोर्ट स्थित सेवा का टिकट बुकिंग काउंटर आरंभ किया तथा यात्रियों को बोर्डिंग पास प्रदान किए।
*प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आवागमन कम समय में सुगम होगा*
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्र यूरोप के कई देशों से अधिक है, जनसंख्या की दृष्टि से भी हमारा प्रदेश कई देशों से बड़ा है। इस परिपेक्ष्य में प्रदेश में आरंभ हो रही विमान सेवा से परंपरागत रूप से यात्रा में सड़क और रेल मार्ग से लगने वाले समय में बहुत कमी आएगी। प्रदेश के सुदूरवर्ती रीवा-सिंगरौली क्षेत्र से आवागमन सुगम होगा साथ ही समय भी कम लगेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में हवाई यातायात के अंतर्गत तीन प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रदेश में सभी प्रमुख स्थलों पर एयर एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध है, आवश्यकता होने पर कलेक्टर से संपर्क कर एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ लिया जा सकता है। चुनाव अवधि में भी एयर एंबुलेंस ने अपनी सेवाएं दी हैं। पूरे देश में केवल मध्यप्रदेश ही है जहा इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। एयर एंबुलेंस सेवा समाज के लिए समर्पित है। राज्य सरकार को 6 माह पूर्ण हो रहे हैं। इस अवधि में विकास की दिशा में प्रदेश में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं।
*देश का पहला हेलीकॉप्टर पायलट ट्रेंनिंग स्कूल खजुराहो में संचालित*
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के सहयोग से देश का पहला हेलीकॉप्टर पायलट ट्रेंनिंग स्कूल खजुराहो में आरंभ किया गया है। राज्य सरकार का प्रयास होगा कि जहां-जहां हवाई पट्टियां हैं, वहां-वहां पायलट ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट, निकटवर्ती विश्वविद्यालय के माध्यम से डिग्री और डिप्लोमा जारी करें। इस पहल से प्रदेश में रोजगार परक शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा और निवेश भी आकर्षित होगा।
*मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यात्रियों को प्रदान किए बोर्डिंग पास*
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल से जबलपुर, रीवा, सिंगरौली के लिए प्रस्थान कर रहे विमान के यात्रियों सर्व श्री धर्मेंद्र दुबे, दिव्यराज सिंह, कुलदीप, नदीम खान तथा मनोज श्रीवास्तव को बोर्डिंग पास प्रदान किया। उन्होंने विमान सेवा की यात्रा का लाभ लेने वाले इन प्रथम यात्रियों का पुष्पहारों से स्वागत किया तथा उन्हें प्रतीक चिन्ह भी भेंट किए।
*स्थानीय लोगों को होगा फायदा, रोजगार के नये अवसर होंगे सर्जित*
संस्कृति, पर्यटन धार्मिक न्यास और धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि ‘‘पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा’’से प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्र पर्यटन के नक्शे में जुड़ जायेंगे। जिसका फायदा स्थानीय लोगों को होगा और रोजगार के नये अवसर सर्जित होगे। राज्य शासन पर्यटकों की सुविधाओं में विस्तार, पहुँच में सुगमता और सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध है।
*वायु सेवा से पर्यटन क्षेत्र को नई ऊॅंचाईयां मिलेगी*
खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में सरकार ने कम समय में विभिन्न नवाचार कर बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह मध्यप्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में नयी ऊँचाईयों को छूने वाला प्रयोग है। इससे प्रदेश में पर्यटन सुविधाओं का विस्तार होगा और विकास के नये आयाम खुलेंगे।
*मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वायु सेवा का अन्य शहरों में भी विस्तार होगा*
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति श्री शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि ‘‘पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा’’पर्यटन क्षेत्र के साथ उद्योग, व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति और कला के प्रचार-प्रसार में भी सहायक होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में इस सेवा का विस्तार आने वाले समय में अन्य शहरों तक भी किया जाएगा।
——–9
*नाले की सफाई के लिये चलाया गया सफाई अभियान*
सतना 13 जून 2024/प्रदेश के साथ ही जिले में भी जल गंगा संवर्धन अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। जल गंगा संवर्धन अभियान‘‘ अन्तर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को प्रातः 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक वार्ड 14 में नाले की सफाई का अभियान चलाया गया। इस अभियान में जन सहयोग से एवं जेसीबी के माध्यम से नाले के चारो ओर सफाई की गई। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष रामसखी कचेर, उपयंत्री विश्वजीत कुशवाहा, पूर्व उपाध्यक्ष कमलेश कैचर, अरुणेंद्र भारती सहित नगर परिषद रामपुर बघेलान के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
——–10
*शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट 2 जुलाई को भोपाल में*
*सहायक जेल अधीक्षक और प्रहरी पदों की भर्ती परीक्षा*
सतना 13 जून 2024/जेल अधीक्षक सतना ने बताया कि कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा 25 मई 2023 से 20 जून 2023 के बीच आयोजित सहायक जेल अधीक्षक एवं प्रहरी पदों की भर्ती परीक्षा के प्रथम चरण में सफल उम्मीदवारों की शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट 2 जुलाई से 7 जुलाई तक मोतीलाल नेहरु पुलिस स्टेडियम भोपाल में लिया जायेगा। प्रथम चरण के सफल उम्मीदवारों को सूचित किया गया है कि द्वितीय चरण की परीक्षा (शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट) के लिये आवश्यक दस्तावेज एवं प्रपत्र चयन मंडल की वेबसाइट से निकालकर नियत तिथि पर उपस्थित हो सकते हैं। द्वितीय चरण की परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची जारी कर सहायक जेल अधीक्षक के 33 एवं जेल प्रहरी के 200 पदों पर नियुक्ति प्रदान की जायेगी।
——–11
*विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला आज उचेहरा में*
सतना 13 जून 2024/शासकीय आईटीआई सतना एवं जिला रोजगार कार्यालय सतना द्वारा सिक्योरिटी गार्ड/सुपरवाइजर पद की भर्ती के लिये जिले की समस्त शासकीय आईटीआई संस्थाओं में एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजित किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 10 जून से 20 जून तक जिले की शासकीय आईटीआई संस्थाओं में अलग-अलग तिथियों में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित कर एसआईएस सिक्योरिटी सर्विस में सिक्योरिटी गार्ड/सुपरवाइजर पद के लिये योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 14 जून को शासकीय आईटीआई उचेहरा, 15 जून को शासकीय आईटीआई नागौद, 18 जून को शासकीय आईटीआई रामनगर, 19 जून को शासकीय आईटीआई बिरसिंहपुर तथा 20 जून को जिला रोजगार कार्यालय सतना में प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें आयु 19 से 40 वर्ष आयुवर्ग तथा 10वीं पास/फेल, 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार आवेदक अपने मूल रिकार्ड के साथ निर्धारित स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं।
——–12
*तेनजिंग नॉर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड के लिये आवेदन आज तक*
सतना 13 जून 2024/प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सतना ने बताया कि वर्ष 2023 के ‘तेनजिंग नॉर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड’ के लिये आवेदन 14 जून तक लिये जायेंगे। जिले के साहसिक गतिविधियों के उत्कृष्ट खिलाड़ी निर्धारित तिथि तक अपने आवेदन खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय जवाहर नगर सतना में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र एवं दिशा-निर्देश भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
——-13
*आईटीआई में प्रवेश तिथि बढ़ी, अब विद्यार्थी 20 जून तक कर सकते है पंजीयन*
सतना 13 जून 2024/कौशल विकास संचालनालय द्वारा आईटीआई में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तिथि में वृद्धि की गई है। प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गई है। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी इंटरनेट के माध्यम से स्वयं अथवा एमपी ऑनलाईन के अधिकृत सहायता केन्द्रों व एमपी ऑनलाईन के मध्यप्रदेश में स्थित किसी भी कियोस्क से पोर्टल mpiticounseling.co.in के माध्यम से 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी च्वाईस फिलिंग व रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार भी 20 जून तक किया जा सकेगा। शासकीय एवं निजी आई.टी.आई में प्रवेश के लिए एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हैं, रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही च्वाईस फिलिंग की प्रक्रिया होगी।
+++++14