

आपको बता दें कि सारा बंकी से हरी मिर्ची लोड आ रहे ट्रक क्रमांक U,P 71,B,T 1273 अचानक टायर फटने के कारण मैहर से कटनी हाईवे रोड के किनारे रैगवां में बनी एक होटल पर ट्रक पलटने से होटल संचालक ठाकुर दीन बाल बाल बच गया ट्रक के टायर फटने की आवाज सुनाई देने के साथ ट्रक को अन बैलेंस होते हुए देख होटल में बैठे सब ग्राहक भग लिए नहीं तो बहुत ही बड़ा हादसा हो जाता ड्राईवर व कन्डेक्टर भी सकुशल सुरक्षित बच गए।
कटनी से ब्यूरो चीफ
सुरेन्द्र कुमार शर्मा