
बैतूल
आमला पोलिस को मिली बड़ी कामयाबी
वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा अपराधों के निराकरण के निर्देश लगातार प्राप्त हो रहे थे जिसके तारतम्य में आमला पुलिस द्वारा लखन
ऊ से एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 23-04-24 को एक नाबालिग बालिका निवासी थाना क्षेत्र आमला द्वारा पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट की गई थी,कि उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिषेक मौर्य नाम के लड़के ने जो कि, लखनऊ यूपी का रहने वाला है,द्वारा इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर लड़की को बातों में फसाकर दोस्ती की एवम चैटिंग के दौरान लड़की का फोटो प्राप्त करके,कंप्यूटर तकनीकी का दुरुपयोग करते हुए अश्लील फ़ोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग का प्रयास करने लगा
उक्त शिकायत पर आमला पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए धारा 354, 506,509 आईपीसी, पॉस्को एक्ट व आईटी एक्ट की कारगर धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया था , लगातार विवेचना कर साइबर की मदद लेते हुए लड़के का सही पता व जानकारी प्राप्त की गई
थाना प्रभारी आमला द्वारा अपराध मे आरोपी की यूपी में लगातार तलाश की जा रही थी , आरोपी कंप्यूटर व साइबर ज्ञान का मास्टर माइंड है जो पुलिस टीम से लगातार बच रहा था गिरफ्तारी हेतु उप निरीक्षक श्री नितिन पटेल को टीम के साथ लखनऊ भेजा गया जो साइबर टीम के लगातार संपर्क में थे, आरोपी के सभी संभावित ठिकानों पर लगातार लखनऊ पुलिस के सहयोग से छापे डाले गये व आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया। इस कार्य में उप निरीक्षक श्री नितिन पटेल और टीम की भूमिका बेहद सराहनीय रही है।