चुनाव जीत/हार
सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने 124 266 मतों से बीजेपी के पारसनाथ राय को हराया

सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने 124 266 मतों से बीजेपी के पारसनाथ राय को हराया ।
गाजीपुर लोकसभा _75 उत्तर प्रदेश में हार्ट सीट बनकर गईं थी। जिसमें कई बार अलग-अलग दल में रहे अफजाल अंसारी एक बार फिर सपा की उम्मीदवारी की थी ।
जिसमें फिर से एक बार भारी बहुमत के साथ गाजीपुर में विजय का झंडा लहराए । सत्ताधारियों के तमाम दाव-पेच फेल हो गए।
सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी कहीं ना कहीं महंगाई ,भ्रष्टाचार ,बेरोजगारी और पुलीसिया उत्पीड़न बनी वज़ह है।
इस बार गाजीपुर सहित जखनिया विधानसभा के मतदाताओं में काफी साइलेंट मोड में दिखे। जखनिया विधानसभा अकेले 26000 से अधिक मत देकर सपा को उम्मीदवार को मजबूत बनाई।
शुरुआती मतगणना से ही अफजाल अंसारी लगातार बढ़त बनाए हुए थे। जब गाजीपुर के दक्षिण जमानिया विधानसभा क्षेत्र की गिनती शुरूआत हुई तो बी जे पी के कार्यकर्ताओं का आंख खुला का खुला ही रह गए।
भाजपा कार्यकर्ता ने सोचे थे कि समय और समाज को देखकर लोग भाजपा का समर्थन करेगे लेकिन जनता ने साफ साफ तौर झमझदारी का परिचय देते हुए समाजवादी पार्टी के अफजाल अंसारी को 124 266 मतों से विजय प्राप्त हुआ। ।।
33वें चक्र मतगणना में सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी पांच लाख 37784, बीजेपी पारस नाथ राय चार लाख 13518, बसपा उमेश सिंह एक लाख 64601,
…..सपा उम्मीदवार 124266मत से अफजाल अंसारी विजयी घोषित हुए।