
‘ लापता हुआ युवक , एफआईआर दर्ज
अलीगढ़ के थाना अकराबाद इलाके के गांव बहादुरगढी निवासी एक युवक तीन दिन पहले किसी काम से घर से निकाल था , लेकिन वापस घर नही आया । परिजनों ने उसको परिचित व रिश्तेदारों के यहां तलाश किया , फिर भी कोई जानकारी नही मिली । अब परिजनों ने एक नामजद सहित अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है ।
गांव बहादुरगढ़ी निवासी मुकेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है बीते शुक्रवार की सुबह उनका 22 वर्षीय बेटा गौरव घर से बाइक से गांव औसाफ अली नगरिया गया था । लेकिन वापस घर नही आया । उसका मोबाइल भी बंद जा रहा है । उसकी बाइक का भी कोई पता नहीं लगा । मुकेश का आरोप है कि पांच छह दिन पहले जलाली में बाइक टकराने पर उनके बेटे का कुछ युवकों से विवाद हुआ था ।
मामले में आपसी समझौता जलाली चौकी पर हुआ था । तभी एक आरोपी युवक व उसके अन्य साथियों ने बेटे को 8 दिन में जानसे मारने की धमकी दी थी । एसओ ऋषीपाल कसाना ने है कि पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद आरोपी अरुन उर्फ अन्ना पुत्र सुनील उर्फ पोपी स्वामी निवासी भटोला थाना हरदुआगंज समेत अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है । मामले में जांच की जा रही है ।