
छप्पर गिरने से वृद्धा की मौत, कोहराम
लालगंज-प्रतापगढ़। अचानक तूफान तथा बारिश से गिरे छप्पर के नीचे महिला की दबकर मौत हो गयी। लीलापुर थाना क्षेत्र के पूरे नेवल निवासी धनपति देवी (70) शनिवार की रात घर के सामने छप्पर में सो रही थी। रात करीब साढ़े तीन बजे अचानक तूफान व बारिश के चलते छप्पर गिर गया। धनपति देवी छप्पर के नीचे दब गयी।
धनपति की चीख पुकार सुन परिजनों ने उसे किसी तरह घायल अवस्था में बाहर निकलवाया। परिजन इलाज के लिए लालगंज ट्रामा सेंटर ले आए। इलाज के दौरान धनपति की सांसे थम गयी। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रविवार को भिजवाया। वहीं वृद्धा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।