
मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार का बोलबाला, मौके पर कोई मजदूर नही कागज में हो रहा है कार्य
पंकज चौबे सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर जनपद के विकास खण्ड इटवा में इस समय मनरेगा योजना मिल बांट कर खाने का माध्यम बना हुआ है। उदाहरण के तौर पर क्षेत्र के धनधरा, ग्राम पंचायत में सोमवार को 2 परियोजना पर कार्य चल रहा है जिसके लिए 9 मस्टररोल जारी कर मजदूरों की सोमवार को शाम 6 बजे तक 2 परियोजना पर 9 मस्टर रोल की आनलाइन हाजिरी लगाई गई है। बन्दे भारत लाइव की टीम शाम 4 बजे धनधरा ग्राम पंचायत पहुंची तो वहां मौके पर कोई मजदूर नहीं मिले ,इस संबंध में ग्राम सचिव से बात करने पर पता चला की सुबह एक परियोजना पर 25मजदूर उपस्थित थे दूसरे परियोजना की जानकारी नहीं है वही खण्ड विकास अधिकारी इटवा से बात करने पर उन्होंने बताया की आप लिखित शिकायत दीजिए कार्यवाही की जाएगी हम इस सम्बंध में कोई वर्जन नही दे सकते है
उल्लेख है कि शासन स्तर से मनरेगा योजना में लूट खसोट रोकने के लिए आनलाइन हाजिरी व सीधे मजदूरों के खाते में भेजने के बावजूद विभागीय जिम्मेदार फर्जी हाजिरी लगाकर बिना काम कराए उनके खातों में मजदूरी भिजवाने का कार्य कर रहे हैं। जिसे बाद में मिल बांट कर हजम कर लिया जाता है ।
कैसे होता है गोलमाल
गोलमाल करने के लिए रात में फोटो से फोटो का ऑनलाइन हाजिरी व फोटो तो लिया जाता है लेकिन nmms के साइड पर रात में 10बजे तक अपलोड किया जाता है जिससे कोई शिकायत हो या कोई जांच करने के लिए आए तो उस दिन कार्य बंद दिखा दिया जाए और अगर कोई वक्ति शिकायत भी करता है तो वहा के अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी द्वारा मस्टर रोल जीरो करने का झूठा सांत्वना दिया जाता है