A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedक्राइमबिहारसीवान

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की मौत। 

लोकसभा चुनाव कराने आए एक होमगार्ड जवान की मौत

सीवानन: लोकसभा चुनाव कराने आए एक होमगार्ड जवान की मौत रविवार को अहले सुबह हो गई।मिली जानकारी के अनुसार सीवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात वाहन के चपेट में आ गयें जिसे होम गार्ड के जवान की मौत हो गयी है। घटना सीवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमलोरी सरसर स्थित बीएड कॉलेज के पास की है|मृतक की पहचान कटिहार जिला के अवादापुर का रहने वाला मोहम्मद हाबी (49) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की मोहम्मद हाबी कटिहार से चुनाव कराने के लिए सीवान आये थे। कल चुनाव संपन्न होने के बाद अमलोरी स्थित कैंप में चले गए। कैंप में शौच जाने का कोई व्यवस्था नहीं था, जिसके कारण आज रविवार की सुबह शौच के लिए जा रहे थे।तभी सड़क पार करने के दौरान एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया और वाहन चालक मौका पाकर फरार हो गया। हादसे में होमगार्ड जवान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद सभी जवान आक्रोशित हो गए और सड़क जामकर जमकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे।स्थानीय प्रशासन से तुरंत आरोपी वाहन चालक को पकड़ने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने काफ़ी समझाने बुझाने के बाद शव का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल में पहुंची हैं। घटना के बाद पुलिस, वाहन चालक को पकड़ने में जुटी हुई हैं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!