
पेटलावद/निर्मल ग्राम पंचायत तारखेडी कस्बे में कई हैंडपंप खराब ,टुट चुके हैं। प्यास बुझाने के लिए लोगों केे भटकना पड़ रहा है। गांव तारखेड़ी में प्रसिद्ध हनुमान जी मंदिर होने के कारण मंगलवार एवं शनिवार को लगातार भीड़ लगती जिसमें ग्रामीण जन को पानी पिने के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं एवं यात्रीगण भी प्यासें घूमते रहते हैं। आंगनवाड़ी केन्द्र पास और छतरी मंदिर के पास स्थित हैंडपंप कई दिनों से खराब पड़े हैं। गांव में कुछ वर्ष पूर्व लाखों की लागत से बनी टंकी भी में आज तक पानी नहीं भरा गया, कुछ हैंडपंप को रिबोर कराने की जरूरत है, लेकिन आज तक इन्हें ठीक नहीं कराया गया। जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव में नल योजना लगाई गई जिसमें इतना बदबूदार पानी आता है कि उसके पीने योग्य नहीं है , ऐसी भीषण गर्मी में लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। इन हैंडपंपों के अलावा पास गांव में भी कई महीनों से हैंडपंप खराब पड़ा है।कई बार इसकी शिकायत भी, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है। ग्रामीणजन बताते कि हैं कि महीनों से हैंडपंप खराब,टुटचुके हैं, लेकिन किसी विभागीय अधिकारी को फर्क नहीं पड़ रहा है। गर्मी तेज पड़ने लगी है, लोगों को पीने के लिए दूर जाकर दूसरे नल से पानी लाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले छोटी तकनीकी खामियों को पंचायत स्तर से लगातार सही कराया जाता है। कुछ हैंडपंप रीबोर होने के लिए हैं, जिसका प्रस्ताव जल संसाधन को दिया था, लेकिन उन्हें रीबोर नहीं कराया गया है। शासन हमें बजट देता है तो रीबोर कराएंगे।