
बिना स्ट्रक्चर आडिट के शहर भर मे खुले प्लाटो ईमारतो सड़क किनारो पर होर्डिंग्स दिखाई पडते है। हाल ही मे मुबंई मे होर्डिंग्स की बडी दुर्घटना घट चुकी है। अगर शीघ्र ही इन होर्डिंग्स पर पर मनपा की तरफ से कोई कदम नही उठाया गया तो निश्चित ही ये बड़े बड़े होर्डिंग्स किसी मुसिबत का कारण बन सकते है।नागपुर शहर मे भी अनेक स्थानो पर बड़े बड़े होर्डिंग्स दिखाई पड़ते है।सही तरके से सर्वे कर इन पर समय रहते नियंत्रण करना अति आवश्यक है। ताकि भविष्य मे अपने शहर मे मुबंई होर्डिंग्स जैसी घटना न होने पाए। संबंधित विभाग एवं संबंधित अधिकारीगण को इस विषय पर अतिशीघ्र उचित कदम उठाना चाहिए।