
कुशीनगर, के हाटा तहसील के सुकरौली ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली में तैनात डॉक्टर एवं कर्मचारीयों द्वारा प्रसव कराने आई महिलाओं के परिजनों पर दबाव बनाकर दो से तीन हजार रुपए रिश्वत के तौर पर अवैध रूप से लिया जा रहा है। जबकि उक्त प्रकरण से प्रभारी चिकित्साधिकारी को अवगत कराने के बाद भी कोई प्रभावी कार्रवाई न होने से रिश्वतखोरों की मनोबल बढ़ गई है।
बृहस्पतिवार को प्रसव कराने आई महिला सुशीला देवी ने बताया कि डिलिवरी के बाद डिस्चार्ज करने के लिए डॉक्टर द्वारा दो हजार रुपये की मांग की जा रही थी। रिश्वत के रुपए देने में असमर्थता जताने पर डॉक्टर गुस्साने लगी तथा कही कि तुरंत कहीं से पैसा लाकर दो तब तुम्हें डिस्चार्ज करेंगे। इसके बाद थक-हार कर पीड़ित महिला द्वारा उधर कर्ज लेकर 2000 रुपए रिश्वत के तौर पर अदा करने के बाद ही उसको डिस्चार्ज किया गया।
इसके पूर्व में भी रुपए लेने की पीड़ितों द्वारा शिकायत करने की बात सामने आती रही है लेकिन संबंधित जिम्मेदारों द्वारा आज तक दोषियों के विरुद्ध कोई प्रभावित कार्रवाई नहीं की गई। जिससे प्रसव कराने आने वाली गरीब परेशान महिला मरीजों व उसके परिजनों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उक्त प्रकरण के संबंध में सुकरौली पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉo हेमंत वर्मा ने बताया कि किसी को कोई पैसा देने की आवश्यकता नहीं है अगर कोई पैसा मांग भी रहा है तो उनको मत दीजिएगाl