
देवास। शहर की शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्था अनामय स्कूल सीबीएसई के कक्षा 12वीं एवं कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त कर संस्था का नाम गौरवान्वित किया। स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र साबिर मेमोंन 91.2 प्रतिशत, यशस्वी शर्मा 91 प्रतिशत, हिमांशी शर्मा 89 प्रतिशत, मयूरी पांडेय 85 प्रतिशत, सानिया शर्मा 85 प्रतिशत, प्रियल पटेल 85 प्रतिशत, पलक कैथवास 80 प्रतिशत, ऋग्वेद द्विवेदी 75, प्रिंस व्यास ने 72 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की।
कक्षा 10 वी के छात्र हादिन गौरी ने 77.4 प्रतिशत, रूपाली महाजन 76 प्रतिशत, फरदीन खान 72 प्रतिशत, अनुज चौधरी 72.4 प्रतिशत, शगुन मोदी 70 प्रतिशत, संजना पटेल 70 प्रतिशत, सुजल परमार 65.6प्रतिशत, प्रियांशी शाह 64 प्रतिशत , साक्षी विश्वकर्मा 63.6 प्रतिशत, शुभाशीष शर्मा 61 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
इस प्रकार विद्यालय की 12वीं एवं 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम उत्कर्ष रहा। इस सुनहरे अवसर पर विद्यालय सभी विद्यार्थियों एवं उनके माता–पिता को शुभकामनाएं प्रेषित करता है एवं सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है ।