
बिना मान्यता प्राप्त संचालित हो रहे विद्यालयों को मिली नोटिस, हडकंप
लालगंज, प्रतापगढ़। बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन पर शासन व प्रशासन की नजर टेढ़ी हुई है। लालगंज क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बिना मान्यता के संचालन को लेकर नोटिस मिलने पर हडकंप का माहौल दिखा है। खण्ड शिक्षा अधिकारी लालगंज सुरेश कुमार सिंह ने लालगंज के पाण्डेय का पुरवा के आरएस पब्लिक स्कूल, बेलहा के जेएन पब्लिक स्कूल, संगम शिक्षा मंदिर मठहा बनवारी, सत्य सांई ग्लोरियस पब्लिक स्कूल रैठे, गंगादीन पब्लिक स्कूल डगरारा तथा कमला शिक्षा निकेतन रामगंज भोजपुर व रामगंज भोजपुर के ही एचएनटी पब्लिक स्कूल के संचालकों को मान्यता के संदर्भ में स्पष्टीकरण तलब किया है।