बंशीधर नगर ,आधार नामांकन केन्द्र 3 महीने से है बंद लोग है परेशान
बंशीधर नगर में ब्लॉग प्रखंड स्तरीय आधार नामांकन केन्द्र पिछले 3 महीना से बंद पड़ा है। जिससे आम आदमी को आधार में किसी भी तरह का सुधार या नया आधार बनवाने में काफी मुस्किले का सामना करना पड़ रहा है।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
श्री बंशीधर नगर से
श्री बंशीधर नगर में ब्लॉग प्रखंड स्तरीय आधार नामांकन केन्द्र पिछले 3 महीना से बंद पड़ा है। जिससे आम आदमी को आधार में किसी भी तरह का सुधार या नया आधार बनवाने में काफी मुस्किले का सामना करना पड़ रहा है। आपको बताते चलें की श्री बंशीधर नगर में 12 पंचायत और एक नगर पंचायत है, इसके बावजूद भी आधार नामांकन केंद्र 3 महीना से बंद है।
यहां पर दूर दराज से लोग आते है और रोज 2-4 घंटा प्रतीक्षा कर के निरास वापस लौट जाते है। ऑपरेटर के द्वारा बताया जाता है कि तकनीकी खराबी होने के कारन 3 महीने से बंद पड़ा है ऑपरेटर के सीनियर अधिकारी द्वारा बताया गया की DPO UID गढ़वा से हमारी लगातार बात चित हो रही है DPO UID के द्वारा यही बताया जाता है की फाइल क्षेत्रीय कार्यालय राँची से पेंडिंग है। जल्दी ही चालू हो जायेगा लेकिन ऐसा बोलते बोलते 3 महीना हो गये और अभी तक आधार सेंटर नहीं हुआ चालू। नहीं होने कारन आम जनता को हो रही है परेशानी लोग है निराश।