
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ जिले के जिला अधिकारी सावन कुमार ने लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के जिला अध्यक्षों के साथ कीया बैठक विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा 1 जुन 2024को सम्पन्न होने वाले लोकसभा चुनाव को शांति पुर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी जिला अध्यक्षों के साथ आदर्श आचार संहिता में व्यय एवं पीएमसीएमसी पेड न्यूज पर चर्चा एवं जानकारी के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैठक में सभी राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों को निम्न बिंदुओं पर जानकारी दीया जैसे नामांकन की तिथि और अंतिम तिथि के उपरांत स्कुटनी की तिथि से अवगत कराया गया जिलाधिकारी ने बताया कि नामांकन निर्धारित तिथि और निर्धारित समय पर 3,00बजे अपर्राहन तक ही स्वीकार किया जाएगा और जिला अध्यक्षों को बताया गया की नामांकन के सभी दस्तावेज के साथ निर्धारित समय तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है और जनसभा करने के लिए सुविधा काउंटर से परमीशन लेने की बात कही और भी अन्य बिन्दुओं पर पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों को जानकारी दी विभागीय सभी अधिकारी मौजूद रहे