कम्यूनिकेशन दलों के लिये प्रशिक्षण 25 एवं 26 अप्रेल को

कम्यूनिकेशन दलो के लिए प्रशिक्षण गुरूवार व शुक्रवार को
—
कम्युनिकेशन दल प्रभारी एवं सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन 25 एवं 26 अपै्रल को किया गया है कि जानकारी देते हुए प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी श्री पंकज जैन ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के कम्यूनिकेशन दल के सदस्यांे एवं नोडल अधिकारियों हेतु पूर्वान्ह 11 बजे से अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय विदिशा के सभागार कक्ष में आयोजित किया गया है जबकि 25 अपै्रल को दोपहर दो बजे से बासौदा विधानसभा क्षेत्र के कम्यूनिकेशन दल के सदस्य व नोडल अधिकारियों हेतु प्रशिक्षण बासौदा के जनपद पंचायत सभागार में आयोजित किया गया है।
जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ व नोडल अधिकारी श्री पंकज जैन ने बताया कि 26 अपै्रल को तीन विधानसभाओं में कम्यूनिकेशन दल के सदस्य एवं नोडल अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। तदानुसार 26 अपै्रल की प्रातः दस बजे से शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए नटेरन जनपद पंचायत के सभागार में , दोपहर एक बजे से सिरोज की आईटीआई में तथा दोपहर तीन बजे से कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के कम्युनिकेशन दल के सदस्यो व नोडल अधिकारियों हेतु प्रशिक्षण कुरवाई के आजीविका भवन में दोपहर तीन बजे से आयोजित किया गया है।