
अंबेडकर नगर 20 अप्रैल 2024।
जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज से बाइक रैली टांडा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में घूम कर आम मतदाताओं को जागरूक करना है जिससे 25 मई को मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदाता प्रतिभा करें। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करें, मतदान में विशेष रुचि लेकर खुद व लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। राष्ट्रीय हित में मतदाताओं को इस बार बूथ पर पहुंचकर मतदान अवश्य करना चाहिए। रैली में आए हुए लोगों मे काफी उत्साह दिखाई दिया और सभी लोग मतदान में प्रतिभाग के लिए उत्साहित दिखे।
कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी टांडा, खंड विकास अधिकारी टांडा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।