
कलेक्टर श्री लंगेह ने जिला अस्पताल में जेल वार्ड बनाने के दिए निर्देश
कोरिया, 16 अप्रैल, 2024/ आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक श्री विनय कुमार लंगेह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि बैकुण्ठपुर स्थित जिला अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टर, स्टॉफ नियमित रूप से व समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा है कि डॉक्टर व स्टॉफ बिना बताए अस्पतालों से अनुपस्थित रहने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं। श्री लंगेह ने कहा कि अस्पतालों में समय पर डॉक्टरों व स्टॉफ नहीं मिलने से मरीजों व उनके परिजनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। श्री लंगेह ने कहा कि आम लोगों से जुड़े स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, राशन, पेयजल जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सेंगर ने बताया कि बिना बताए अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टर व स्टॉफ से स्पष्टीकरण मांगा गया है, स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर कार्यवाही करने की बात कही। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डॉक्टरां, स्टॉफ नर्स, अधिकारियों-कर्मचारियों व वार्ड बॉय को समय पर अस्पताल पहुंचने तथा उपस्थिति पंजी में नियमित हस्ताक्षर करने के निर्देश दिए हैं।
श्री लंगेह ने जिला अस्पताल, बैकुण्ठपुर के सिविल सर्जन को शीघ्र ‘जेल वार्ड’ स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। बता दें जेल में बंद व विचाराधीन कैदियों को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच, उपचार के लिए अस्पताल लाए जाते हैं। ऐसे में एक अलग से ‘जेल वार्ड’ बनने से जांच-उपचार में सुविधा होगी साथ ही समय की बचत होगी।