2024 मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अर्न्तगत सूरत पाण्डेय डिग्री कॉलेज की एनएसएस इकाई के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाया रंगोली
गढ़वा : मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अर्न्तगत शनिवार को सूरत पाण्डेय डिग्री कॉलेज की एनएसएस इकाई के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली बनाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरुकता विषय पर टीम लीडर सिमरन सोनी के नेतृत्व में आकर्षक रंगोली बनाया गया। प्राचार्य प्रो. निकलेश चौबे द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट
गढ़वा से
मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अर्न्तगत शनिवार को सूरत पाण्डेय डिग्री कॉलेज की एनएसएस इकाई के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली बनाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरुकता विषय पर टीम लीडर सिमरन सोनी के नेतृत्व में आकर्षक रंगोली बनाया गया। प्राचार्य प्रो. निकलेश चौबे द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
प्राचार्य ने कहा कि चुनाव का पर्व अर्न्तगत स्वीप कोषांग गढ़वा से प्राप्त निर्देश के आलोक में मतदाता जागरुकता के संबंध में महाविद्यालय में कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज एनएसएस के छात्र-छात्राओं के द्वारा सामूहिक रुप से आकर्षक रंगोली बना कर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का कार्य किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. कमलेश सिन्हा ने कहा कि मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अर्न्तगत सेल्फी प्वाईंट, स्लोगन राईटिंग, पेंटिंग और आज रंगोली बनाने का कार्य किया गया।
इस मौके पर प्रो. शारदा कुमारी, प्रो. प्रमिला समेत सिमरन सोनी, अंजली पांडेय, दिव्या राज, चंदा कुमारी, खुशी कुमारी, रजिया प्रवीण, अभिषेक कुमार सिंह, रचित गुप्ता, सिमरन खातून आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।