एनएचआरसीसीबी के सदस्यों ने विशेष प्रोटोकॉल के तहत अनुमति लेकर पूर्व मुख्यमंत्री के साथ पौधारोपण कर एवं थेलेसेमिया पीड़ित को रक्तदान कर मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस

भोपाल । रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
दिनांक 7 अप्रैल 2024 को विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में विशेष प्रोटोकॉल के तहत अनुमति लेकर दिनांक 8 अप्रैल को सोमवती अमावस्या के दिन मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पौधारोपण किया एवं अपनी संस्था राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं क्राइम कंट्रोल ब्युरो के विषय में संक्षिप्त विवरण देकर संस्था के कार्यों विचारधाराओं एवं भोपाल के पदाधिकारियों का परिचय कराया साथ ही भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों में उन्हे सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किया गया। एवं शिवराज सिंह चौहान द्वारा संस्था के पदाधिकारियों को समय लेकर विशेष चर्चा पर आमंत्रित किया गया। पौधारोपण उपरांत संस्था के सदस्य लकी सिंह नेगी द्वारा थेलेसीमिया बीमारी से पीड़ित बच्चे आदर्श राठौर जिसे हर 15 दिन में ब्लड की आवश्यकता होती है, के लिए रक्तदान किया गया। और संस्था के उपस्थित साथी सदस्यों से रक्तदान करने हेतु आग्रह किया गया। उक्त कार्यक्रम में संस्था के प्रदेश सचिव, यूएई में जनसेवक तल्हा आरिफ , प्रदेश सह सचिव मनोज सोलंकी, जिला भोपाल से मीडियाकर्मी देवेंद्र कुमार जैन एवम सदस्य लकी सिंह नेगी उपस्थित रहे। रक्तप्रचारक लकी नेगी ने मध्यप्रदेश के सभी जिला प्रमुख से निवेदन करते हुए कहा कि वह अपने अपने जिलों में रक्तदान हेतु सभी पदाधिकारियों सदस्यों को प्रेरित करें और प्रतिमाह अपने जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन करें जिससे रक्त की कमी से होने वाली मृत्यु की दर को कम कर उसे शून्य तक पहुंचाया जा सके। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो इसके लिए आगे रहने वाला संगठन है ।