कटनी। जिला अस्पताल परिसर में सीएमएचओ ऑफिस के पास खराब होने के चलते खड़ी दो एंबुलेंस में अचानक से आग भड़क उठी। बगल में ही अस्पताल का ट्रांसफार्मर व सर्विस स्टेशन होने के कारण अफरातफरी मच गई। लोगों ने तत्काल पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने तत्परता से आग पर काबू पाया और उसके बाद अस्पताल के अधिकारी कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
आग लगने का कारण अज्ञात है
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल की खराब हो चुकी दो एंबुलेंस को सीएमओ कार्यालय के पास पोस्टमार्टम घर के सामने खड़ा कर दिया गया था। लगभग एक बजे अचानक से एक एंबुलेंस में आग भड़क उठी। जब तक लोग पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना देते आग बढ़ने लगी और उसने बगल में खड़ी एम्बुलेंस को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते बगल में ही बने सब स्टेशन व लगे ट्रांसफार्मर में आग पहुंचने की आशंका बढ़ गई और अफरा तफ़री मच गई। सूचना पर नगर निगम की तीन दमकल मौके पर पहुंची और कर्मचारियों ने मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। आग लगने का कारण अज्ञात है।