
रिपोर्ट समीर गुप्ता पठानकोट पंजाब — आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा द्वारा पंजाब के प्रत्याशीओं की पहली सूची जारी की गई है। इस सूची में छः नाम शामिल हैं, गुरदासपुर से मौजूदा सांसद और बालीवुड स्टार सन्नी देओल का टिकट पार्टी द्वारा काटा गया है । कांग्रेस छोड़कर आए रवनीत सिंह बिट्टू , महारानी परनीत कौर को लुधियाना और पटियाला से टिकट दिया गया है। इसके अलावा गुरदासपुर से दिनेश सिंह बब्बू, अमृतसर से तरणजीत सिंह संधू, फरीदकोट से हंसराज हंस और हाल ही में आम आदमी पार्टी से भाजपा में आए सुशील कुमार रिंकू को जालंधर से टिकट दिया गया है। बता दें कि पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीटें हैं और बाकी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा अगले हफ्ते होने के कयास लगाए जा रहे हैं।