A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

राम मंदिर में देर शाम चली गोली। पी एस सी जवान की हालत नाजुक। ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर।

राम मंदिर में देर शाम चली गोली। पी एस सी जवान की हालत नाजुक। ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर।

अयोध्या
राम मंदिर परिसर में गोली चलने की घटना सामने आई है। शाम लगभग 6 बजे रामजन्मभूमि परिसर में तैनात प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (PAC) के एक जवान को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगी है। सीने में गोली लगने से घायल जवान को इलाज के लिए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।सूचना मिलते ही आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि पीड़ित पर किसी और ने गोली चलाई थी या उसे उसकी ही बंदूक से गोली लगी थी। घटना के समय वह राम जन्मभूमि परिसर में स्थित चौकी के ऊपर मौजूद थे। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।वही 53 वर्षीय राम प्रसाद मंदिर परिसर में तैनात थे, शाम को अचानक उन्हें गोली लगी जिससे राम मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। उनके साथियों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस इलाके में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों से पूछताछ किया गया। राम प्रसाद 32 वीं वाहिनी PAC में तैनात है। वह अमेठी के रहने वाले हैं और उनका परिवार लखनऊ में रहता है। फिलहाल उनकी स्थिति नाजुक है और इलाज किया जा रहा है। इस पूरी घटना को लेकर एसएपी राजकरण नय्यर ने बताया की घायल पीएसी जवान को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया और इस पुरे मामले में जांच चल रही है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!