A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंड

गढ़वा भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में लाभार्थी योजना कार्यक्रम

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में लाभार्थी योजना कार्यक्रम के तहत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अभी तक का विकास योजना जो गरीबों के लिए अनेक योजनाएं

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा..गढ़वा –

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में लाभार्थी योजना कार्यक्रम के तहत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अभी तक का विकास योजना जो गरीबों के लिए अनेक योजनाएंलाया गया उसके बारे में वार्ड नंबर 10 बूथ नंबर 125 ,126 ,127 128 में हर घर लाभूक के दीवाल पर उनके आदेश से मोदी जी के पोस्टर को चिपकाया गया एवं भारत सरकार के उपलब्धियां के बारे में बताया गया मोदी जी के द्वारा प्रणाम बोला गया सभी लाभूको को प्रधानमंत्री आवास ,जनधन योजना शौचालय , आयुष्मान भारत योजना किसान निधी योजना उजाला योजना के तहत फ्री में गैस कनेक्शन दिया गया इन सारी बातों को एवम् अन्य योजना की जानकारी लाभार्थी के बीच रखा गया ।

गढ़वा

और मोदीजी का योजना लाभार्थियों के बीच में बताने पर बहुत ही उत्साह था युवा लाभार्थी एवं अन्य लोग उत्साहित थे ।कह रहे थे कि उन्हें पुनः हम सभी नरेंद्र मोदी के हाथों को मज़बूत करेंगे और उन्हें प्रधानमंत्री बनाएंगे उनसे आग्रह किया गया ।

निवेदन पूर्वक कहा गया की आज उनको वोट देने का समय आ गया फिर एक बार मोदी सरकार का नारा लगाया गया क्योंकि मोदी जी ने आपके हित में इतने सारे काम किए हैं अब आप उनको अपना बहुमूल्य मत देकर विजयी बनावे और पुनः एक बार मोदी सरकार को चुनिए मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित लाभार्थी योजना पलामू प्रभारी विनय चौबे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अलखनाथ पांडे , लातेहार प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा सह प्रभारी चंदन जसवाल महामंत्री यशवंत मिश्रा राकेश गुप्ता ब्रजेश उपाध्या विवेकानंद तिवारी संजय तिवारी गौरी बिंद बंधु राम सुप्रीत केसरी संतोष कश्यप विशाल गुप्ता शुभम गुप्ता छोटन सोनी गिरधारी सोनी घनश्याम कमलापूरी संजय कमलापूरी गुडू पासवान आदि लोग उपस्थित थे ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!