A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेश
Trending

सोनकच्छ में ढाबा संचालक पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने की फायरिंग

गोली लगने से ढाबा संचालक हुआ घायल घटना सीसीटीवी में हुई रिकॉड

सोनकच्छ में मंडी गेट के पास इंदौर भोपाल हाईवे पर सोमवार को रात्रि 2.30 बजे दो अज्ञात हमलावरों ने ढाबा संचालक पर गोली चला दी। गोली उसके पैर और कमर के नीचे लगी जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद घायल सतीश को निजी कार से सोनकच्छ अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के बाद उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार सोनकच्छ थाना क्षेत्र अंतर्गत भोपाल-इंदौर हाईवे पर स्थित मंडी गेट के पीछे शिवाय रेस्टोरेंट और ढाबे के संचालक सतीश पिता मुंशीलाल धाकड़ (30) को रात करीब 2:30 बजे दो अज्ञात हमलवारों ने पैर और कमर के नीचे रिवाल्वर से गोली मार दी।फरियादी सतीश धाकड़ ने सोनकच्छ पुलिस को दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मंडी गेट हाईवे रोड पर स्थित शिवाय ढाबे को वह और उसका भाई दिलीप चलाते है। सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात करीब 2:30 बजे वह और उसका भाई ढाबे के काउन्टर पर बैठे थे। तभी एक बाइक पर दो व्यक्ति मुंह पर कपडा बांधे उसके ढाबे पर आए और आते ही जेब से रिवाल्वर निकालकर उसके ऊपर फायर करने लगे।वह कुर्सी छोड़कर सीढ़ियों की तरफ भागने लगा, तभी फायरिंग से उसके दाहिने पैर की जांघ में एक गोली लगी और भागने से पीछे जांघ और कमर के नीचे भी गोली लगी है। इस दौरान वह जान बचाकर ढाबे के ऊपरी हिस्से की तरफ भागा। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 307,34 के तहत केस दर्ज किया है।पुरी घटना ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हमलावर मुंह पर कपडा बांधकर बाइक से आए थे। वह दो लोग थे, जिसमें से एक हमलावर उतरा और उसने रिवाल्वर निकालकर ताबड़तोड़ सतीश पर फायर कर दिए। सतीश ढाबे के ऊपरी हिस्से में भागने लगा इस दौरान उसे गोली लग गई।घटना के बाद तीश धाकड़ को निजी कार से सोनकच्छ अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के बाद उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।सोनकच्छ थाने के टीआई श्यामचंद शर्मा टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने सीसीटीवी कैमरे सहित कई आवश्यक जांच की। पुलिस इस मामले में मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ सहित अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।मामले में टीआई श्यामचंद शर्मा ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने ढाबा संचालक पर प्राण घातक हमला किया है। आरोपियों की तलाश के लिए भौतिक और अन्य स्तर से जांच कर रहे है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!