मौसम बारिश ओला वृष्टि से किसानों में कहीं खुशी तो कहीं गम
नगर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को दोपहर के 3:00 बजे विभिन्न गांव में बिन मौसम बारिश के साथ जमकर

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
बंशीधर नगर:
नगर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को दोपहर के 3:00 बजे विभिन्न गांव में बिन मौसम बारिश के साथ जमकर अंधी तूफान पानी ओलावृष्टि हुई। हवा तूफान मुख्यालय के अलावा बंशीधर नगर भोजपुर kadhawan कोलझिकी दर पतिहारी गांव विशुनपुर सहित कई गांव
में ओलावृष्टि के साथ बारिश तेज हवा कई पेड़ बिजली के खंभा उखड़ गई जिसमे बहियार के एक बेकती
की मौके पर मौत हो गई हसन राजा पिता सैयद अंसारी ग्राम पंचायत बहियार थाना रमुना अंतर्गत
है जिससे एक तरफ किसानों के चेहरे पर बारिश को लेकर खुशी है तो वहीं दलहन तेलहन खेती को लेकर ओलावृष्टि से नुकसान होने की मायूसी है।
कई किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि होने से दलहन तेलहन के साथ सब्जी फसलों पर काफी असर पड़ेगा। जिसमे सरसों अरहर चना मसूर सब्जी इत्यादि शामिल है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता ह